कम बज़ट में बनी इन 5 फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया था धमाल, किया था 100 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस

By Vaishali shukla On June 26th, 2023

कुछ समय पहले तक लोगो का ऐसा मानना था की एक अच्छी और सफल फिल्म वहीं हो सकती है जो एक अच्छे स्टारर और बढ़िया बज़ट में बनी हो. लेकिन लोगो का ये भ्रम अब टूट चुका है. हमारे बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फ़िल्में आई है. जिनका बज़ट शायद उतना ज्यादा बड़ा और हाई न हो लेकिन कमाई के मामले में उन्होंने कई बड़े बज़ट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसका सबसे अच्छा उदहारण है ‘द कश्मीर फाइल्स’ है. आज हम आपको ऐसी ही 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है. जिनका बज़ट शायद थोड़ा कम था लेकिन कमाई के मामले मे उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी.

द कश्मीर फाइल्स  (THE KASHMEER FILES )

बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म है. कम बज़ट में बनी इन फिल्म ने धुआंधार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. 14 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस फिल्म को लोगो ने दिल खोलकर प्यार दिया है.

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: THE SURGICAL STRIKE)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को भी लोगों ने बहुत सराहा है. केवल 25 करोड़ के बज़ट में बनी इस फिल्म ने 245.36 करोड़ का बिजनेस अपने नाम किया है. ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धार के द्वारा किया गया है. इस फिल्‍म में विक्‍की कौशल के साथ-साथ यामी गौतम, परेश रावल और कीर्ति कुल्‍हारी भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (TANU WEDS MANU RETURNS)

बॉलीवुड के आर माधवन और कंगना रानौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय के द्वारा किया गया था. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं. इस फिल्म का बज़ट 30 करोड़ का था. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ का बिजनेस अपने नाम किया था.  इस फिल्म में आर माधवन और कंगना रनौत के साथ जेमी शेरगिल भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को कंगना रनौत की उन्द्दा एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है.

स्त्री (STREE)

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ का बज़ट 20 करोड़ रूपये का था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129.67 करोड़ रूपये कमा लिए थे. ये फिल्म 1990 के आस-पास बेंगलुरु में घटने वाली एक असल घटना पर आधारित फिल्म है.  इस फिल्म के सभी किरदारों ने बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिया है.  फिल्म में राजकुमार के साथ-साथ एक्ट्रेस श्रद्धा, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी नज़र आएं थे.

ग्रेट ग्रैंड मस्ती (GREAT GRAND MASTI)

निर्देशक इंद्र कुमार के द्वारा बनाई गयी फिल्म ग्रेट ग्रांड मस्ती एक अडल्ट कॉमेडी फिल्म है. ये बॉलीवुड फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनाई गयी थी. वहीं इस फिल्म में 102.5 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. इसी के साथ ही ये फिल्म कम बज़ट की होकर भी कमाई के मामले में आगे निकल गयी. इस बॉलीवुड फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, सना खान, उर्वशी रौतेला, पूजा चोपड़ा और आफताब शिवदेसानी अहम रोल में दिखाई दिए थे.

Tags: उरी, तनु वेड्स मनु, द कश्मीर फाइल्स, स्त्री,