Taarak Mehta के प्रोड्यूसर Asit Modi पर इस अभिनेत्री ने लगाया यौन शोषण का आरोप

By Deepansha kasaudhan On May 12th, 2023
Taarak Mehta

छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta) पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस टीवी शो का हर किरदार काफी ज्यादा मशहूर है। लेकिन अभी सी बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta) में काम करने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उर्फ मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta)  के प्रड्यूसर असीत मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने असीत मोदी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

Taarak Mehta के जेठालाल की पत्नी है बला की खूबसूरत, उनके आगे फेल हैं बबिता जी की अदाएं, देखें फोटोज

Taarak Mehta Asit Modi पर अभिनेत्री ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर पर कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि काम खोने की डर की वजह से उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। जेनिफर ने यह भी बताया कि, शो के सेट का माहौल पुरुषवादी है, वहां पर सब मर्दों की चलती है। उन्होंने बताया कि, इस शो में काम करने वाला इंसान बंधुआ मजदूर है। हालांकि अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के आरोप के बाद अब मंडार चंदवाडकर उर्फ भिड़े मास्टर ने अपना बयान दिया है।

मंडार चंदवाडकर ने कहा कि, मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था। जेनिफर के पुरुषवादी कमेंट पर भिड़े ने कहा कि, यह पुरुष रूढ़िवादी जैसी जगह बिल्कुल नहीं है, यह एक स्वस्थ वातावरण के साथ एक खुशहाल जगह है, वरना यह शो इतने लंबे समय तक नहीं चलता।

अभिनेत्री ने असीत मोदी पर केस दर्ज करते हुए कहा कि, असीत मोदी ने पहले कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरुआत में मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं लूंगी, उन्होंने मुझे जबरदस्ती रोकने की कोशिश की।

मुझे सेट पर आने से रोका और गेट बंद कर रहे थे और मुझे बाहर जाने भी नहीं दे रहे थे। मैंने 1 महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया। हालांकि अब इस मामले में असीत मोदी का क्या रिएक्शन आता है ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा।

Tags: असीत मोदी, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मंडार चंदवाडकर,