WPL 2023: स्मृति मंधाना को बाबर आजम से मिली दोगुनी सैलरी, पाकिस्तानी खिलाड़ियो को रकम सुनकर लगेगा बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On February 14th, 2023
स्मृति मंधाना

महिला आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए टीम इंडिया की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना को शामिल किया गया। स्मृति मंधाना के कारण 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा है। टीम इंडिया शानदार बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें अपने बेस प्राइस से कही ज्यादा पैसा मिला है, जबकि अब महिला आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा। वह टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस करती हैं।

मिल सकती है कप्तानी

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। स्मृति मंधाना को टीम में शामिल किए जाने पर फैंस के दिलों में खुशी थी। स्मृति का बेस प्राइज 50 लाख था लेकिन उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में शामिल किया गया। स्मृति 3 करोड़ वाले क्लब में शामिल हो चुकी हैं। स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 करियर में 112 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2651 रन बनाए हैं।

इस दौरान स्मृति ने 20 अर्धशतकीय पारी खेली है। स्मृति को 2018 में बोर्ड ऑफ कंट्रोल क्रिकेट काउंसिल में बेस्ट वूमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट का अवार्ड भी मिला है। स्मृति को PSL में बाबर आजम को मिलने वाली सैलरी का दोगुना मिलता है.

विराट और मंधाना के बीच है कनेक्शन

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की स्मृति के बीच एक खास कनेक्शन है। दोनों अपनी अपनी टीम के लिए खेलते समय 18 नबंर की जर्सी पहनते हैं। ऐसे में स्मृति मंधाना से विराट कोहली जैसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है।  नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया और अंतिम सूची को 409 खिलाड़ियों में काट दिया गया। इसमें 489 खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया गया है।

डब्ल्यूपीएल का उद्घाटन संस्करण मुंबई में 4 से 26 मार्च तक मुंबई के दो स्थानों पर खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को नीलामी हुई है। 12 करोड़ में से कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। महिला आईपीएल में ऑक्शनर की भूमिका मलिका आडवाणी को निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई पहली बार इसका आयोजन करने जा रहा है। लीग की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च में होगी।

Tags: आईपीएल, डब्ल्यूपीएल, स्मृति मंधाना,