शिल्पा शेट्टी की इस हरकत पर जब रोने लगे थे सलमान खान, अब सच्चाई आ गई सामने

By SM MEDIA On December 31st, 2021
शिल्पा शेट्टी की इस हरकत पर जब रोने लगे थे सलमान खान, अब सच्चाई आ गई सामने

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी(shilpa shetty) अपनी हॉटनेस व कमाल के ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. हालंकि पिछले कुछ दिनों से SHILPA SHETTY अपने पति राज कुंद्रा की वजह से चर्चा में थीं. शिल्पा ने अपने करियर के शुरुआत में कई बड़े-बड़े एक्टरों के साथ काम किया है. उन स्टार्स में सलमान खान(salman khan) का नाम भी शामिल है. बता दें शिल्पा और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में चलिए आज शिल्पा शेट्टी और सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा आपको सुनाते हैं. जब एक्ट्रेस की ऐसी हरकत से भाईजान जोर-जोर से रोने लगते हैं.

SHILPA SHETTY की इस हरकत से रोने लगे थे सलमान खान

इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों नच बलिए 6 में बतौर जज नजर आती हैं. वहीं इस शो को शिल्पा के अलावा टेरेंस लुईस व साजिद खान भी जज करते दिखाई देते हैं. वहीं शो में भाईजान बतौर गेस्ट पहुंचे थे. वहीं दो कंटेस्टेंट परफॉर्म के लिए बचे थे तभी सलमान खान को अपने टूटे हुए गिलास की याद गई. उस किस्से को शेयर करते हुए दबंग खान ने बताया हम और शिल्पा एक बार पुणे में डिनर कर रहे थे. उस दौरान इन्होने गिलास लिया और फेंककर तोड़ दिया. तब मैंने उनको कहा कि ये तुमने क्या किया?

वहीं उनकी बात पूरी नहीं होती कि SHILPA SHETTY बताने लगती हैं कि उस टाइम गिलास टूटने के बाद सलमान जोर-जोर से रोने लगते हैं. उन्हें रोता देख वह खुद भी रोने लगती हैं. उसके बाद भाईजान उनसे कहते हैं कि ये मेरी नानी का दिया हुआ गिलास था. मेरे पिता जी मुझे मार देंगे. वह घबरा जाती हैं और गिलास उठाने लगती हैं. उन्हें ऐसा करते देख दबंग खान नार्मल होकर जोर से हंसने लगे हैं. उसके वह SHILPA SHETTY से कहते हैं जाओ दूसरा गिलास लेकर आओ.

ऐसे में अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ दिखाई देंगी. इतना ही नहीं भाईजान टीवी के सबसे कंट्रोवेर्शियल शो बिग बॉस 15 को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं.

Tags: शिल्पा शेट्टी, सलमान खान,
Exit mobile version