बेहद खूबसूरत हैं ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अनुपम मित्तल की वाइफ, क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ चुका है नाम!

By Tanu Chaturvedi On February 5th, 2023
अनुपम मित्तल

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल को पहले सीजन को काफी सफलता हासिल हुई है। ऐसे में इसका दूसरा सीजन भी शुरू किया गया। अनुपम मित्तल की पत्नी एक मशहूर अदाकारा और मॉडल है। वह बला की खूबसूरत हैं। साल 2010 में वह सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।  इसके अलावा आंचल कुमार ने अपने करियर में ‘ग्लैड्रैग्स मेगा मॉडल’ का खिताब भी अपने नाम किया है। वह जगजीत सिंह का ‘आईना’,’हंसराज हंस’, ‘मुखड़ा तुम्हारा’ जैसे वीडियो में काम कर चुकी है।  इसके अलावा उन्होंने ‘फैशन’ और ब्लफ मास्टर जैसी फिल्मों में भी काम किया।

कौन हैं ओनर अनुपम मित्तल

Shaadi.com के ओनर अनुपम मित्तल पॉपुलर इंडियन बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज हैं। इस शो के कारण उन्हें दुनिया भर के लोगों से प्रोत्साहन मिल रहा है। लगभग सभी को पता है कि अनुपम निवेशक होने के साथ ही पिपल ग्रुप के भी मालिक हैं। अनुपम ने शादी डॉट कॉम वेबसाइट से लाखों लोगों की शादी कराई है। अनुपम की शादी मॉडल-एक्ट्रेस आंचल कुमार से 4 जुलाई 2013 को हुई थी।

दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम एलीसा मित्तल है। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की क्यूट फोटोज लगातार पोस्ट करते रहते हैं। शादी के कुछ साल बाद आंचल ने बेटी को जन्म दिया। दोनों बेटी के जन्म पर बहुत खुश हुए थे। उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा अलीशा मित्तल। कुछ समय बाद दोनों अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।

ऐसे हुई थी मुलाकात

कुछ सालों तक डेटिंग के बाद साल 2013 में आंचल कुमार और अनुपम ने शादी करने का फैसला कर लिया। 4 जुलाई 2013 में जयपुर में अनुपम और आंचल की शादी हो गई। दोनों की शादी खूब चर्चा में आई थी। जयपुर में शादी करने की वजह थी, आंचल का जयपुर से लगाव। विक्टोरियन-थीम डिनर से दोनों की शादी की शुरुआत हुई थी। थीम को लेकर भी शादी की काफी चर्चा हुई। 3 जुलाई को सुबह मेहंदी के बाद दोपहर में पूल पार्टी रखी गई। रात में इंगेजमेंट और संगीत पार्टी की। इसके बाद 4 जुलाई 2013 को सेहरा रस्म हुई। रात में दोनों की शादी हुई। आंचल का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ चुका है.

Tags: अनुपम मित्तल, शार्क टैंक इंडिया,