Rajat Sharma ने Salman Khan से पूछा शादी को लेकर सवाल, अभिनेता का जवाब कर देगा हैरान

By Deepansha kasaudhan On May 3rd, 2023
salman khan

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं। आपको बता दें कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों की तरफ से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। अब इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) एक खास वजह से सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि सलमान खान (Salman Khan) मशहूर पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) के शो आप की अदालत (Aap Ki Adalat) में पहुंचे और इस दौरान रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने सलमान खान (Salman Khan) से कई सारे सवाल पूछे, जिसका जवाब सलमान ने दिया।

एक बार फिर आमने सामने आए Aishwarya Rai और Salman Khan, अभिनेत्री के आगे नहीं चला भाईजान का जादू

Salman Khan से शादी को लेकर किया सवाल

इस इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी शादी के सवाल का भी जवाब दिया और कहा कि, इतनी खुशी मुझे नहीं चाहिए। आप की अदालत में सलमान खान जब पहुंचे तो उनसे रजत शर्मा ने पूछा कि, शादी कब करेंगे? तो इस पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि, जब ऊपरवाला चाहेगा सर। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि, नहीं हो रहा था कभी मैंने हां किया, तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया, अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी सर। लेकिन अभी इसमें वक्त है। 57 का तो हूं मैं, टाइम है उसमे। मैं चाहता हूं कि, यह फर्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए, मतलब एक बीवी होनी चाहिए।

Salman Khan ने दिया शादी पर जवाब

इसके बाद रजत शर्मा ने पूछा कि, कुल मिलाकर आपका शादी का कोई इरादा है या नहीं? तो सलमान बोलते हैं कि, सर इतना प्रेशर आ गया है मुझ पर कि आजकल मेरे माता-पिता भी मुझे ऐसे देखते हैं ‘इस पर सलमान आंखों से घूरने का इशारा करते हैं’ बाकी अब जब होगी तब होगी, बाकी यहां पर शादी करके आप में से कितने खुश हैं। कितने खुश हैं… कितने खुश हैं… इतनी खुशी मुझे नहीं चाहिए। आप पूछो ना सर कि कितने लोग मुझे शादीशुदा देखना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी कई बार सलमान खान से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया है, तो वह हमेशा ऐसे ही जवाब देते हैं।

Tags: आप की अदालत, बॉलीवुड, रजत शर्मा, सलमान खान,