आखिर क्या होती है रेव पार्टी और कहां से आया भारत में इसका चलन, इसी पार्टी में गिरफ्तार हुए थे आर्यन खान

By Tanu Chaturvedi On February 23rd, 2023
रेव पार्टी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल मुंबई में एक रेव पार्टी में छापा मारा था, इस पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया था। आर्यन खान को जिस पार्टी से हिरासत में लिया गया था वह रेव पार्टी थी।

पार्टी में जब्त हुई थीं ड्रग्स

आर्यन को एजेंसी द्वारा कई अलग-अलग ड्रग्स की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम हशीश, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद शामिल थी। पार्टी में आर्यन खान के साथ साथ अरबाज मर्चेंट भी थे। ये सब हुआ था एक रेव पार्टी में। ये पार्टी भारत में नए चलन में है लेकिन पश्चिमी देशों में इस पार्टी का काफी चलन है। आइए अब आपको बताते हैं क्या होती है रेव पार्टी….

कुछ ऐसी होती है रेव पार्टी

रेव पार्टी में डांस, म्यूजिक, मस्ती धमाल शामिल होता है। ऐसी पार्टियों में लाइव संगीतकार और डांसर भी शामिल हो सकते हैं। रेव पार्टियों में भाग लेने वाले लोगों को ‘रैवर्स’ के रूप में जाना जाता है। ऐसी पार्टियां कई घंटों तक बिना रुके चलती हैं रात भर या पूरे 24 घंटे तक चलती रहती हैं। रेव पार्टियों में शामिल होने रैवर्स से एंट्री फीस के रूप में भारी शुक्ल वसूला जाता हैं।

कहां से आया रेव शब्द

रेव शब्द की उत्पत्ति लंदन से हुई थी। रेव शब्द की उत्पत्ति 1950 के दशक में लंदन में यूके में हुई थी, जहाँ इसका इस्तेमाल ‘जंगली बोहेमियन पार्टियों’ के लिए किया गया था। इस रेव पार्टी में कोकीन, पार्टी ड्रग या एमडीएमए, एमडी, एलएसडी, जीएचबी, कैनबिस, हैश, केटामाइन, एम्फ़ैटेमिन और मेथामफेटामाइन जैसी अवैध दवाओं का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण पुलिस और नार्कोटिक्स एजेंसिंयां काफी अलर्ट रहती हैं। वहीं, इस पार्टी में ड्रग सप्लायर्स और बस्ट रैकेट को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जाती है।

Tags: आर्यन खान, ड्रग्स, रेव पार्टी,