घमंड की वजह से बर्बाद हुईं RANU MONDAL पैसे-पैसे को हुई मोहताज, ऐसी हो गई है हालत  

By RAHUL SINGH On February 21st, 2022
RANU MONDAL

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी को रातोंरात अर्श से फर्श पर ला सकता है और किसी फर्श से अर्श पर भी पहुंचा सकता है. ऐसा ही कुछ सिंगर रानू मंडल(Ranu Mondal) के साथ हुआ. RANU MONDAL रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गाना गाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रातों रात फेमस हो गई. लेकिन RANU MONDAL के घमंड के चलते उनकी ये कामयाबी उनके साथ नहीं रह सकी. आज वह कहा हैं क्या कर रही किसी को नहीं पता है.

हिमेश रेशमिया ने दिया था गाने का मौका

रानू मंडल के रातोंरात फेमस होने के बाद सिंगर व म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) ने उन्हें मौका दिया था. हिमेश में अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर‘ के दो गाने रानू मंडल से रिकॉर्ड कराए थे. जो ऑडियंस को खूब पसंद आया था. हालांकि इस दौरान हिमेश रेशमिया पर ये आरोप भी लगा था कि उन्होंने रानू की आवाज में केवल धुन ही रखा. वह रानू को कम देकर सिर्फ लाइम लाइट में आना चाहते थे.

View this post on Instagram

A post shared by Ranu Mondal (@ranu.mondal.official)

वहीं आजकल लाइम लाइट से दूर रानू मंडल कहा है कोई नहीं जानता है. ऐसे में खबर है कि रामायण की सीता फेम दीपिका चिलखिया(Dipika Chikhlia) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरोजिनी’ में एक बार फिर से गाना गाने का मौका दिया है. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रहीं. गौरतलब है कि आखिरी बार RANU MONDAL बंगाली सिंगिग शो में नजर आईं थी.

ये भी पढ़ें:JANHVI KAOOR की बेडरूम तस्वीर ने मचाई सनसनी, सिर्फ ब्रालेट में तस्वीरें देख फैंस हुए आउट ऑफ कंट्रोल

जल्द आएगी रानू मंडल की बायोपिक

कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर पेट भरने के लिए लता मंगेशकर का गाना गाती थीं. लेकिन एक दिन लता दीदी के गाने प्यार का नगमा है ने रानू मंडल की किस्मत बदल दी थी. वह रातोंरात्त इंटर सेशन बन गईं. लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाते हुए लोगों ने रानू मंडल को सुना. उनका वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के एक गाने में मौका दिया, हालांकि उसके बाद रानू मंडल गायब हो गईं.

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का खूब चलन है. ऐसे में रानू मंडल पर भी फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. रानू मंडल की बायोपिक का नाम ‘मिस रानू मारिया’(miss ranu maria) है और इसे ऋषिकेश मंडल निर्देशित कर रहे हैं.

Tags: रानू मंडल, हिमेश रेशमिया,