कभी पेट पालने के​ लिए वॉचमैन की नौकरी करते थे Nawazuddin Siddiqui, आज मुंबई में है आलिशान बंगला, करोड़ों लेते हैं फीस

By Deepansha kasaudhan On May 19th, 2023
Nawazuddin Siddiqui

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता है। उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान ऐसी कई फिल्मों में शानदार काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। लोग नवाज़ुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui) की हर एक फिल्म को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अपना पेट पालने के लिए अभिनेता एक समय कुक और वॉचमैन की नौकरी भी कर चुके हैं।

इस बात का खुलासा खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है।

बेहद खूबसूरत और मासूम है Nawazuddin siddiqui की बेटी शोरा, तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे उनके दिवाने

कभी पेट पालने के​ लिए वॉचमैन की नौकरी करते थे Nawazuddin Siddiqui

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं के लिस्ट में आते हैं। जिन्होंने खुद अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने साल 1999 में आमिर खान की फिल्म सरफरोश से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि यह बात अलग है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में सफलता काफी देर से मिली। उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब मुंबई आए थे तो उनके लिए इंडस्ट्री में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल था।

वह अपना गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे किरदार निभाते थे। उन्होंने सरफरोश के अलावा द बायपास, मुन्ना भाई एमबीबीएस और आजा नचले जैसी कई बड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार ही निभाए। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से सफलता मिली। इस फिल्म में उनके किरदार और अभिनय को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इसके बाद से ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उन्होंने सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान में काम किया, टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल में इसके अलावा और भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने मेहनत की कमाई से पिछले साल ही मुंबई में एक आलीशान बंगला खरीदा। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के पास लग्जरी कारें है। इसके अलावा वो अपनी एक फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा वो एक ब्रांड शूट के लिए 1 करोड़ रूपए लेते हैं।

Tags: नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, बॉलीवुड, मुन्ना भाई एमबीबीएस,