GOVINDA ने एक साथ 50 फिल्में साइन कर बनाया था रिकॉर्ड, इस स्टार के आगे नहीं टिकते थे तीनों खान

By SM MEDIA On December 21st, 2021
GOVINDA ने एक साथ 50 फिल्में साइन कर बनाया था रिकॉर्ड, इस स्टार के आगे नहीं टिकते थे तीनों खान

Govinda birthday special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों में गोविंदा(govinda) का नाम शुमार हैं. गोविंदा आज अपना 58वां बर्थडे सिलिब्रेट(58th birthday celebrate) कर रहे हैं. वह काफी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में थे. उन्होंने  अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. वह अपनी शानदार कॉमेडी और डांस(dance) से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. चलिए आज जानते उनके लिए इस मंजिल को पाना कितना कठिन और आसान था.

गोविंदा के कॉमिक अंदाज के लोग थे दीवाने

बॉलीवुड के इन 5 सुपरस्टारों के करियर में देखने को मिली बहुत बड़ी गिरावट, अचानक फिल्मों से हो गए हैं गायब

बॉलीवुड के इन 5 सुपरस्टारों के करियर में देखने को मिली बहुत बड़ी गिरावट, अचानक फिल्मों से हो गए हैं गायब

एक्टर की फिल्म में उनका कॉमिक अंदाज(comic style) लोगों को खूब भाता था. उनकी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ हो या ‘हद कर दी आपने’, ऐसे कई सीन है जिन्हें आप आज भी देखकर हंस देंगे.  80 व 90 के दशक में वह करियर के पीक पर थे. उन दिनों वह जिस में काम करते थे वह फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाती थी. अपने टाइम वह पहले एक्टर हैं जो इंडस्ट्री के तीनों खानों को अकेले टक्कर देते थे.

90 के दशक में जो भी GOVINDA कर सकते थे वह तो किंग खान, भाईजान और आमिर खान(amir khan) भी नहीं कर सकते थे. वहीं उस टाइम सलमान खान(salman khan) की बॉडी व खिलाड़ी कुमार का एक्शन भी उनके डांस और एक्टिंग के सामने फीका लगता था.

ऐसे में अगर उनकी लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी जिंदगी में गरीबी भी देखी और अमीर बनकर आसमान की बुलंदियों को भी छुआ.  21 दिसंबर 1963 को गोविंदा का जन्म मुंबई में हुआ था. 21 साल की उम्र में गोविंदा कोई जानता तक नहीं था उसी लड़के ने 22 साल की उम्र में एक साथ 50 फ़िल्में साइन कर इंडस्ट्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

 थिएटरों के बाहर लगती थीं लम्बी कतारें

3 सुपरस्टार जो कभी किया करते थे बॉलीवुड पर राज, आज फिल्मों से लगभग हो गए हैं गायब

3 सुपरस्टार जो कभी किया करते थे बॉलीवुड पर राज, आज फिल्मों से लगभग हो गए हैं गायब

राजा बाबू, कुली नम्बर 1, दीवाना मस्ताना, बड़े मिया छोटे मिया, हीरो नम्बर 1, साजन चले ससुराल, दुलारा, शोला और शबनम, दूल्हे राजा, हसीना मान जाएगी ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जो कि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. उम जमाने में अगर थिएटर के बाहर खूब  भीड़ दिखती थी तो लोग समझ जाते थे. GOVINDA की नई फिल्म रिलीज हुई हैं.

बता दें गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा(arun kumar ahuja) अपने टाइम फेमस एक्टर थे. जबकि माता निर्मला देवी(nirmla devi) एक शास्त्रीय गायिका थीं.उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

Tags: आमिर खान, गोविंदा, शाहरुख़ खान, सलमान खान,