गदर-2 के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल ने ली इतनी फीस, जानिए कौन से किरदार नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा

By Tanu Chaturvedi On February 21st, 2023
गदर-2

साल 2001 में गदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया था वैसा कमाल लोग अब साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर-2 से कर रहे हैं।  ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की जबदरस्त सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया था। इसके लिए सनी देओल और अमीषा पटेल को लीड रोल में रखा गया है। आइए आपको बताते हैं फिल्म के दूसरे पार्ट में कौन कौन से कलाकार दिखाई देंगे और कौन फिल्म से दूर रहेगा। साथ ही किसने कितनी फीस ली है।

गदर-2 के लिए सनी ने ली इतनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर-2 के लिए सनी देओल लीड रोल हैं उन्हें अपना किरदार तारा सिंह की भूमिका के लिए सनी देओल को 5 करोड़ रूपए फीस मिली है। वहीं, गदर-2 के लिए मेकर्स ने फिर सकीना के किरदार के लिए अमीषा पटेल को चुना है। इसके लिए अमीषा को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। सनी देओल के साथ एक बेहद अहम किरदार निभाने वाले गौरव चोपड़ा को 25 लाख रुपये की फीस मिलेगी।

मनीष वाधवा गदर-2 फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएगें। फिल्म में वह सनी देओल से अपोजिट रोल के लिए उन्हें 60 लाख रूपए फीस दी गई हैं। वहीं, सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा को फिर से उनका बेटा बनाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

फिल्म में नहीं होंगे ये किरदार

अमरीश पुरी के साथ-साथ ओमपुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी, डॉली बिंद्रा, मुस्ताक खान, टोनी मीरचंदानी इस बार फिल्म को दूसरे पार्ट में नजर नहीं आने वाले हैं। अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो गया था, जिसके कारण अब फिल्म में उनकी जगह मनीष वाधवा को दी गई है। वहीं, गदर-2 में इस बार ओमपुरी भी नजर नहीं आने वाले हैं, क्योंकि साल 2017 में उनका भी निधन हो गया। वहीं, साल 2011 में विवेक शौक और मिथलेश चतुर्वेदी का 2022 में निधन हो गया था।

Tags: अमरीश पुरी, गदर 2, सनी देओल,