गरीबी में जी रहा बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का ये परिवार, खाने को नहीं मिलती दो वक्त की रोटी
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन शानदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन जिन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है उन्होंने यह नेम और फेम अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन की वजह से कमाया है. अपनी मेहनत की वजह से ही वह आज इस उम्र में फिल्मों अपनी एक्टिंग से कई बड़े एक्टरों को मात देते हैं. बिग बी सोनी का फेम टीवी रिएलिटी शो कौन ना करोड़पति को भी होस्ट करते दिखाई देते हैं.
अरबों के मालिक हैं अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास अरबों की संपत्ति है. बिग बी के पास करोड़ों की कीमत के कई बंगले और महंगी कारें हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी उनका एक परिवार उनके इतना अमर होने के बाद भी गरीबी में जिंदगी काट रहा है. झटका लगा न, लेकिन यह सच है.
जानकारी के मुताबिक अमिताभ के परिवार में उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे-बहू अभिषेक व ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को सभी लोग जानते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिग बी की एक मौसी भी हैं. ख़बरों की मानते तो अमिताभ की मौसी के बेटे का नाम रामचंदर और उनके बेटे का नाम अनूप रामचंदर है, जिनकी हालत गरीबी की वजह से बदहाल हो चुकी है.
बिग बी का ये परिवार गरीबी में काट रहा जीवन
वहीं बातचीत के दौरान अनूप रामचंदर ने तय कि उनकी हालत पहले ऐसी नहीं थी, वह भी अमीर हुआ करते थे, हालांकि, समय ने करवट ली और सभी पैसे खर्च हो गए. जिसके बाद वह गरीब हो गए ऐसे में यह कहना थोड़ा अजीब लग रहा है कि अरबों की सम्पति होने के बाद भी अमिताभ बच्चन का यह परिवार पाई- पाई को मोहताज हो चुका है. एक समय था जब बच्चन परिवार और अनूप का परिवार काफी करीब हुआ करता था, लेकिन एक विवादित जमीन के कारण रिश्तों में खटास आ गई.
जमीन को लेकर परिवारों में हुई अनबन
बता दें एक पुश्तैनी मकान को लेकर दोनों परिवारों के बीच अनबन चल रही थी. ऐसे में अनूप हरिवंश राय बच्चन की याद में इस घर को संग्रहालय में बदलना चाहते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इस घर को लेकर विवाद की मुख्य वजह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन मेगास्टार ने जमीन और मकान को लेकर अनूप के परिवार से पूरी तरह से दूरी न ली है. जिसकी वजह से यह परिवार अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में भी शामिल नहीं हुआ.
एक इंटरव्यू में अनूप रामचंद्र ने बताया था कि वह अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी में जाना चाहते थे, लेकिन उनके हालात बहुत ख़राब थे जिसकी वजह से वह इतनी बड़ी शादी में शामिल नहीं हो पाए. वहीं ये भी कहा जाता है कि बिग बी खुद भी अपने भतीजे से बात नहीं करना चाहते हैं. लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन के पास इतना पैसा है, वह चाहें हें तो पल भर में अनूप के परिवार की जिंदगी को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकते हैं.
अनूप रामचंद्र करते हैं बिजली का काम
अनूप बिजली का काम करते हैं, यही उसकी आमदनी का जरिया है. हालांकि इस परिवार या जमीन विवाद को लेकर अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई भी बात सामने नहीं आई है.
Tags: अनूप रामचंद्र, अमिताभ बच्चन, गरीबी,