भाई Faizal Khan को आमिर खान ने रखा था चारदिवारी में बंद, सगे भाई को साबित करना चाहते थे पागल
रियलिटी शो बिग बॉस अपने दर्शकों के बीच हाजिर हो चुका है, लेकिन पहले शो में ऐसी खबरें आ रही थी कि इस शो में आमिर खान के भाई फैजल खान (Faizal Khan) भी आ सकते हैं। अब इसी बीच फैजल खान ने कुछ ऐसा बोल दिया था, जो हर किसी को हैरान कर गया।
खुद किया खुलासा
असल में फैजल खान ने इस बात को स्वीकारा कि वह एक बार अपने भाई आमिर खान के घर में बंद हो चुके हैं। दोबारा किसी और घर में बंद होना नहीं चाहते हैं। फिलहाल फैजल खान ने एक इंटरव्यू का हिस्सा बने। उसमें उन्होंने बिग बॉस में शामिल होने के बारे में जो सवाल किए गए।
उसके जवाब में फैजल ने इनके जवाब को देते हुए कहा कि वे शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ मानसिक रूप से खेलते हैं और उस क्षेत्र में मैं दोबारा फंसना नहीं चाहता। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए हम इस बात को माना कि उन्होंने खुद ही बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया है।
इस वीडियो में फैजल बोल रही हैं कि आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है क्योंकि आज मुझे दो प्रस्ताव मिले। इनमें से एक बिग बॉस के लिए था, लेकिन मैंने यह स्वीकार कर दिया और एक टीवी धारावाहिक के लिए था। फैजल ने बोला कि मैं काफी उत्साहित हूं कि लोग मेरे बारे में सोच रहा हूं। मैं खुश हूं, कृपया मेरे लिए प्रार्थना कर लें। मुझे अच्छा काम मिले, मैं आप लोगों को मनोरंजन करने में सफल होते है, चाहे वह वेब सीरीज हो या फिर कोई फिल्म।
जल्द दिखेंगे फिल्म में
फैजल कि इन बातों की यह बातें स्पष्ट हो गई कि वह वेब सीरीज फिल्म की तलाश में लगे हुए है। इंटरव्यू में फैजल ने यह बात क्लियर की कि वह बिग बॉस में नहीं आना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2008 में उन्होंने अपने परिवार के साथ कानूनी लड़ाई भी की।
उन्होंने कहा कि हां मैं कभी बीमार हुआ ही नहीं था यह सब उनके बड़े भाई आमिर खान के द्वारा किया गया। असल में, उनका अपहरण कर लिया गया था और उन्हें नजरबंद करके रखा गया था ऐसी दवाइयां दी जा रही जो वो कभी लेना ही नहीं चाहते थे, लेकिन जब हमने कानूनी लड़ाई लड़ी तो कोर्ट में साबित हुआ कि फैजल किसी भी तरीके से बीमार नहीं है।
इसे भी पढ़ें-T20 WORLD CUP: न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फिर सकता हैं पानी, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हुआ यह स्टार ऑलराऊंडर
Tags: आमिर खान, फैजल खान,