सीरियल किसर इमरान हाशमी को विद्या बालन के साथ किसिंग सीन करने में लगता था डर, जानिए क्या थी वजह
मुंबई: एक्टर इमरान हाशमी को फिल्म इंडस्ट्री में किसर किंग के नाम से जाना जाता है. इमरान हाशमी ने अपने फ़िल्मी करियर में जितनी फ़िल्में की सभी में उनका बेहद सेक्सी और रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. जब भी काफी बेहद रोमांटिक बातों का जिक्र होता है तो सभी के जुबान पर पहला नाम इमरान हाशमी का होता हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं किसर किंग विद्या बालन को किस करने में क्यों घबरा जाते थे.
इमरान हाशमी को विद्या को किस करने में लगता था डर
इमरान ने अपने करियर के शुरूआती दौर में कई एक्ट्रेसेस के साथ किसिंग सीन्स दिए हैं. लेकिन फिर भी उनके लिए विद्या बालन को किस करना बड़ा मुश्किल लगता था. इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा इमरान हाशमी ने नेहा धूपिया के चैट शो नो फ़िल्टर के दौरान शेयर किया था. उन्होंने नेहा धूपिया के चैट शो बताया था कि विद्या बालन के साथ किसिंग सीन फिल्माने से पहले मेरे हाथ पांव कांपने लगते थे.
यह तब की बात है जब दोनों ने साथ में साल 2013 में फिल्म घनचक्कर में काम किया था. इस फिल्म के दौरान इमरान को विद्या बालन को किस करना था. एक्टर ने बताया कि जब उन्हें वह किस वाला हिस्सा शूट करना होता था तो वह काफी घबरा जाते थे. सीन ख़त्म होने के बाद वह विद्या से बार-बार पूछते थे कि कहीं, उनके पति उनसे नाराज तो नहीं हो जाएंगे. वह उन्हें उनका पैसा तो दे देंगे या नहीं.
फिल्म घनचक्कर को विद्या के पति ने किया है प्रोड्यूस
बता दें कि इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था. यही वजह है कि इमरान हाशमी के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ बोल्ड सीन देना काफी टेंशन देने वाला था. गौरतलब है कि, इमरान हाशमी इन दिनों अपनी सीरियल किसर की इमेज से बाहर आ चुके हैं. उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म मुंबई सागा में एक्टर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में इमरान के अपोजिट लीड रोल में जॉन अब्राहम थे. इसके बाद वह इन दिनों सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.
Tags: इमरान हाशमी, नेहा धूपिया, विद्या बालन,