Pradeep Sarkar Death: फिल्म इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, सतीश कौशिक के बाद इस दिग्गज डायरेक्टर ने भी दुनिया को कहा अलविदा

By Deepansha kasaudhan On March 24th, 2023
Pradeep Sarkar

बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म इंडस्ट्री के शानदार और होनहार डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) अब हमारे बीच नहीं रहे उनका आज सुबह तड़के निधन हो गया है। प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का निधन 68 साल की उम्र हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदीप सरकार को गुरूवार की देर रात अचानक तबियत बिगड़ी। बताया जा रहा है कि उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे आ गया था। उनकी हालत काफी सीरियस बताई जा रही थी जिसके बाद उनको करीब 3 बजे अस्पताल ले जाया गया। प्रदीप सरकार के अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टरों की टीम ने उनको बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन रात करीब 3.30 पर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Pradeep Sarkar के निधन से शाॅक्ड सेलेब्स

हिंदी और बंगाली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स को यकीन नहीं हो रहा है कि प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनेता अजय देवगन ने प्रदीप सरकार के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि, हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार दादा के निधन की खबर पचा पाना अभी भी मुश्किल है। मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। दादा।

खबरों में कहा जा रहा है कि प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार आज शाम करीब 4 बजे मुंबई के सांताक्रूज के शवदाह गृह में किया जाएगा। उनके निधन के बाद ना सिर्फ उनके परिवार के लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शाॅक्ड है।

Pradeep Sarkar ने परिणीता से किया डेब्यू

अगर हम बात करें प्रदीप सरकार की तो वो एक फिल्ममेकर और डायरेक्टर होने के साथ साथ जाने माने एड मेकर भी थे। जिसके लिए उन्हें कई बार पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। प्रदीप सरकार ने अपने करियर की शुरूआत साल 2005 में रिलीज फिल्म परिणीता से की थी। जिसका निर्देशन उन्होंने किया था। ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद की गई थी।

Kangana Ranaut ने Akshay Kumar और Ajay Devgn को लेकर बोल दी ऐसी बात ,कहा -‘वह मुझे चोरी चुपके कॉल करके कहते’…

इसके बाद उन्होंने लागा चुनरी में दाग, मर्दानी और लफंगे परिंदे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ऐसा कहा जाता है कि वो पिछले काफी समय से दिवगंत अभिनेत्री प्रिया राजवंश की बायोपिक पर काम कर रहे थे। हालांकि अब उनके निधन के बाद इस प्रोजेक्ट का क्या होता है ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा।

जब होटल के कमरे में इस अभिनेत्री के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे Govinda, पत्नी सुनीता ने ऐसे सिखाया था सबक

Tags: अजय देवगन, डायरेक्टर प्रदीप सरकार, मर्दानी, लफंगे परिंदे,