जानिए क्यों हिन्दू से मुस्लिम बन गए दिग्गज संगीतकार AR RAHMAN, बताई थी इसकी ये खास वजह

By SM MEDIA On January 9th, 2022
AR RAHMAN

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान(SINGER AR RAHMAN) के गाने का देश नहीं दुनियाभर में फेमस है. AR RAHMAN और उनके कंपोज किए गाने लोगों के दिलों में ही नहीं रूह में भी उतर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी खूबसूरत आवाज से किसी भी गाने को और भी खूबसूरत बनाने वाले ए आर रहमान एक हिन्दू हैं. चलिए जानते हैं ए आर रहमान के हिन्दू से मुस्लिम बनने की क्या वजह थी.

..इस वजह से हिन्दू से मुस्लिम बने AR RAHMAN

1967 को तमिलनाडु में जन्मे AR RAHMAN गोल्डन ग्लोब से नेशनल अवॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं. रहमान के घर में सब कुछ ठीक नहीं था. उनके पिता का एक लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थीं. जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी रहमान पर आ गई थी. ऐसे में एक बार रहमान की बहन काफी बीमार हो गई थी.

जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन के लिए कई मस्जिदों में दुआ मांगी और उनकी बहन ठीक हो गई. जिसके बाद उनकी मां खुश हो गई और उन्होंने सोचा मेरे मुश्किल वक्त में इस्लाम मेरे काम आया और उनका पूरा परिवार मुस्लिम बन गया. जिसके बाद ए आर रहमान ने अपना नाम दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया.

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

अपने नाम कर चुके हैं कई सारे अवॉर्ड

AR RAHMAN संगीत की दुनिया में राज करते हैं. उनके हर गाने को सभी लोग खूब पसंद करते हैं. हालांकि संगीत दुनिया में सफलता पाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था. उन्होंने अपनी लाइफ  में काफी संघर्ष किए, इसके बाद वह संगीत के बादशाह बन गए. जानकारी के AR RAHMAN अपने करियर में अभी तक 2 बार ऑस्कर अवार्ड, ग्रैमी अवॉर्ड, 6 बार नेशनल फिल्म अवार्ड, 1 गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 1 बाफ्टा अवार्ड, 15 फिल्म फेयर अवार्ड और साउथ इंडियन फिल्मों के लिए लगभग 17 अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

इतना ही नहीं उनका अवॉर्ड पाने का सिलसिला अभी तक जारी है. आपको बता दें सिंगर को संगीत विरासत में मिली है. क्योंकि उनके पिता भी एक मलियाली संगीतकार थे. यही वजह हैं उन्हें बचपन से गाने का खूब शौक था.

Tags: ए आर रहमान,