फ्लॉप हो गई अक्षय कुमार की फिल्म, बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने से बाद नोरा फतेही के साथ घघरा पहन कर किया डांस

अक्षय कुमार के फैंस उनको और उनकी एक्टिंग स्किल को काफी पसंद करते हैं। अब अक्षय कुमार के फैंस को उनके करियर की चिंता सताने लगी है। यही वजह है कि फैंस उनसे खफा है और किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल पठान फिल्म के रिलीज होने के बाद चर्चा थी कि बॉलीवुड फिल्में अब राज करने लगी हैं।
डांस वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने डांस हसीनाओं के साथ स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। नोरा फतेही, सोनम बाजवा, दिशा पटानी, मोनी रॉय सहित कई अदाकारा शामिल है। सोशल मीडिया पर इस दौरान इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार यूएस में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
फ्लॉप हो गई फिल्म सेल्फी
सेल्फी का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये कमाए। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी पहले दिन के लिए ₹73.76 लाख की ग्रॉस एडवांस बुकिंग मिली है, जिसमें अब तक 34122 टिकट बिक चुके हैं। वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक अभी तक अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी की सिर्फ 10 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग ही हुई है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने 2.00 करोड़ से 2.50 करोड़, जो कि बहुत कम देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
सेल्फी फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा और राहुल देव अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का ऑफिशियल रीमेक है।