Adipurush का बदला गया डायलॉग, ‘तेल तेरे बाप का….’ की जगह अब इस शब्द का किया गया इस्तेमाल

By Sameeksha dixit On June 22nd, 2023
Adipurush

Adipurush: आदिपुरुष जब से रिलीज़ हुई है तबसे विवादों में घिरी हुई है. बता दें की, पहले फिल्म के वीएफएक्स और फिर डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ. आदिपुरुष के डायलॉग बदल दिए गए हैं. आदिपुरुष को लेकर मेकर्स को भी खूब घेरा जा रहा था. प्रभास को भी भगवान राम के अवतार में दर्शकों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया है. आइए आपको बताते हैं की डायलॉग में क्या बदलाव किए गए हैं.

Adipurush को लेकर मचा बवाल, अब मेकर्स ने दिखाई समझदारी

बता दें की, मेकर्स के साथ एक्टर्स को भी जनता जमकर टारगेट कर रही है. इसी के साथ मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा था की हनुमान जी भगवान नहीं थे. इसी के साथ ऐसे उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं. मेकर्स ने कहा है की, अब डायलॉग भी बदले जा रहे हैं.

‘कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की…’ इस तरह के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ था. अभी भी आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर जनता गुस्से में है और फिल्म को ना देखने की अपील की जा रही है.

इस तरह से बदले गए डायलॉग

मिली जानकारी के मुताबिक, डायलॉग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. Adipurush मूवी में पहले डायलॉग था, ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की.’ अब मेकर्स ने ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

इसी के साथ बता दें की, दर्शक इस भाषा को टपोरी भाषा बता रहे थे. डायरेक्टर ओम राउत, को-राइटर मनोज मुंतशिर और प्रोड्यूसर टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस ने वादा किया था कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ विवादास्पद डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा. हालाँकि, यह भी बता दें की, मेकर्स ने बाद में कहा था की यह फिल्म रामायण पर आधारित फिल्म नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: Thalapathy Vijay ने इस मामले में सलमान, शाहरूख, रजनीकांत और प्रभास को छोड़ा पीछे, बने भारत के हाईएस्ट पेड अभिनेता

Tags: आदिपुरुष, कृति सेनन, प्रभास, मनोज मुंतशिर,