IPL 2022: युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स में आने के बाद भी है बहुत ज्यादा दुखी, इस दिग्गज ने उन्हें दिया धोखा

By Shadab Ahmad On March 29th, 2022
युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) की ओर रिटेन न किए जाने से दुखी युजवेंद्र चहल (YAJUVENDRA CHAHAL) ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल मैंने आरसीबी (RCB) के लिए दिए है। मेरा वहां से दिली लगाव था लेकिन फ्रेंचाइजी ने मुझे न रिटेन न करके मेगा ऑक्शन में खरीदने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अब मेरा घर राजस्थान है। आइए जानते हैं और क्या क्या बोले युजवेंद्र चहल …

युजवेंद्र चहल ने कहा मुझसे नहीं पूछी गई रिटेन की बात

एक बेबसाइट पर बातचीत में युजवेंद्र चहल (YAJUVENDRA CHAHAL) ने बताया है कि

वास्तविकता यह है कि माइक हेसन ने मुझे बुलाया और कहा कि युजी हमने इस साल विराट कोहली , मैक्सेवल और सिराज के रूप में तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं। आरसीबी मैनजमेंट ने मुझे नहीं पूछा कि मैं रिटेन होना चाहता हूं या नहीं या वे मुझे रिटेन करना चाहते थे या नहीं। उन्होंने केवल रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों के बारे में बात की और कहा कि वह मेरे लिए मेगा ऑक्शन में बोली लगाएंगे। न तो मेरे से पैसे को लेकर ही कुछ पूछा गया और न ही मुझे रिटेंशन का कोई प्रस्ताव ही दिया गया, लेकिन मैं आरसीबी के फैंस के प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। चाहे कुछ भी हो  जाए, मैं उन्हें प्यार करता रहूंगा।

राजस्थान की जर्सी पहन कर उत्साहित हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल (YAJUVENDRA CHAHAL) ने एक सवाल के जवाब में बताया है कि

अब मेरा घर राजस्थान है और मैं इस टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा, जैसा मैंने आरसीबी के लिए किया। जर्सी भले ही बदल गयी, लेकिन युजी वैसा ही रहेगा, जैसा मैं रहा हूं।

बता दें कि युजवेंद्र चहल (YAJUVENDRA CHAHAL)को राजस्थान राॅयल्स  ने 6.50 करोड़ रुपए में मेगा ऑक्सन में खरीदा था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोई बोली नहीं लगाई थी। चहल ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी आरसीबी को छोड़कर किसी और दूसरी टीम से खेलने के बारे में सोचा तक नहीं था,  लेकिन इसी का नाम जिंदगी है, क्रिकेट आपके हिसाब से नहीं चलती।

Tags: आईपीएल 2022, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,