IPL 2022: युजवेंद्र चहल संभालेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और ओपनिंग की अहम जिम्मेदारी?, जानिए असल में क्या है पूरा मामला

By Shadab Ahmad On March 17th, 2022
युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का काउंंटडाउन शुरू हो चुका है। मात्र 9 का समय शेष है। किक्रेट प्रमियोंं में आईपीएल को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। बीती रात राजस्थान रायल्स की ओर से बड़ी खबर उनके ट्वीटर हैंडल पर आई, जिसमें युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) काे राजस्थान रायल्स (RAJSTHAN ROYALS) टीम का कप्तान बनाने व जोस बटलर (JOS BUTTLER) के साथ ओपनिंग करने की बात कही गई। देखते ही देखते यह खबर पूरी सोशल मीडिया पर छा गई। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर किक्रेट प्रेमी हैरान हैं। आईये जानते है क्या है पूरे मामले की सच्चाई…..

युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया पर घोषित किया कप्तान

दरअसल पूरा मामला यह है कि युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) सोशल मीडिया पर मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के ट्वीटर अकाउंट पर चहल की उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रेस्टोरेंट में जाने की एक वीडिया साझा की गई थी। इस वीडियो पर चहल ने ट्वीटर अकाउंट को हैक करने की बात कही थी।

उन्होंने राजस्थान रायल्स (RAJSTHAN ROYALS) के ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि ‘ यह अकाउंट मैं हैक कर दूंगा’। इस पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट दिए। इसके बाद के एक पोस्ट में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) खुद कप्तान बन बैठे थे। हालांकि ये पोस्ट उन्होंने मजाक के तौर पर किया था। उन्होंने आगे लिखा कि अगर 10 हजार ट्वीट आते हैं तो वो जोस बटलर (JOS BUTTLER) के साथ ओपनिंग करने भी उतर सकते हैं। बाद में पता चला कि यह सब कुछ मजाक ही है।

संजू सैमसन ही बने रहेंगे टीम के कप्तान

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) टीम के आईपीएल 2022 में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ही कप्तान है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहां तक सलामी जोड़ी की बात है तो जोस बटलर (JOS BUTTLER) के साथ यशस्वी जायसवाल (YASHAVI JAISWAL) या देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL ) को ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है. वहीं युजवेंद्र चहल पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यहाँ पर देखें ट्वीट

Tags: आईपीएल 2022, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,