Yuvraj Singh जैसा दूसरा खिलाड़ी मिला भारत को, छक्कों की कर रहा बौछार, जानिए कौन है ये प्लेयर

By Sameeksha dixit On June 23rd, 2023
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: आईपीएल का 16 वां सीजन तो खत्म हो चुका है. अब आईपीएल की तरह ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग को लोकप्रियता मिल रही है. बता दें की, TNPL में इस बार कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस तरह आईपीएल में सबने देखा की आईपीएल से टीम इंडिया को रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर मिले. जो अब एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं की अब TNPL से कौन सा खिलाड़ी मिला है.

Yuvraj Singh जैसा बनना है मुश्किल, लेकिन इस खिलाड़ी ने TNPL में जड़े छक्के

बता दें की, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने समय में एक उमदा खिलाड़ी हुआ करते थे साल 2007 और 2011 में उनका प्रदर्शन कोई नहीं भूल सकता. इसी के साथ उनके द्वारा लगाए गए छे छक्के इतिहास बन गए. आज भी युवराज सिंह को लोग उतना ही मानते हैं जितना की उस वक़्त माना करते थे.

फ़िलहाल तो अभी तमिलनाडु प्रीमियर लीग चल रहा है. इस लीग में भारत को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा ही एक खिलाड़ी मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, लाइका कोवई किंग्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते दिखाया है.

छठवां मुकाबला इन टीमों के बीच खेला गया

TNPL में छठवां मुकाबला लाइका कोवई किंग्स और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच में खेला गया. ये मुकाबला बहुत ही शानदार था. इस मुकाबले को लेकर दर्शक भी काफी उत्सुक दिखे. बताया जा रहा है की, साईं सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया है.

काफी वक़्त से कहा जा रहा है की साईं सुदर्शन को जल्दी ही टीम में मौका मिल सकता है. सुदर्शन ने 90 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं. उनका ये गेम अब सोशल मीडिया पर खूब सराह जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: Ashwin के इस कारनामे से सभी को लगा झटका, पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS

Tags: तमिलनाडु प्रीमियर लीग, तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023, युवराज सिंह, सांई सुदर्शन,