Ashwin के इस कारनामे से सभी को लगा झटका, पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS

By Sameeksha dixit On June 15th, 2023
Ashwin

Ashwin: इन दिनों आईपीएल के बाद अगर किसी लीग का सबसे ज्यादा ज़िक्र हो रहा है तो वो लीग है तमिलनाडु प्रीमियर लीग. आए दिन इस लीग से जुड़ी कई बाते सामने आती रहती हैं. कभी फिक्सिंग तो कभी कुछ और. फ़िलहाल तो टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में लिए गए एक फैसले की जमकर चर्चा हो रही है.

Ashwin का ऐसा रिएक्शन देखकर चौंके दर्शक, सोशल मीडिया पर भी कर रहे ट्रेंड

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) इन दिनों खूब चर्चा में छाई हुई है. ये लीग आईपीएल की तरह ही सबकी जुबां पर है. बता दें की, 14 जून, बुधवार को डिंडिगुल ड्रैगन्स और त्रिचि के बीच हुए मैच में अश्विन (Ashwin) ने थर्ड अंपायर के एक फैसले पर रिव्यू ले लिया. अब इस रिव्यू की भी खूब चर्चा हो रही है.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चल रहे मैच के 13वें ओवर की एक घटना सामने आई है. इस ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिची के बैट्समैन ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ थर्ड अंपायर का रुख किया था. जिसके बाद अश्विन का गुस्सा देखा गया.

थर्ड अंपायर के फैसले ने ना ख़ुश दिखे अश्विन

मिली जानकारी के मुताबिक, जब थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया तो उससे अश्विन (Ashwin) संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने दोबारा प्लेयर्स रिव्यू ले लिया. अश्विन इस फैसले से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं थे. दरअसल, त्रिचि की टीम ने 11 ओवर तक 49 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे.

मैच बिलकुल ठीक चल रहा था. लेकिन अश्विन के गुस्से ने आग में घी डालने का काम किया. जब अश्विन ने थर्ड अंपायर का रुख किया और उसे बाद जब थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया तब अश्विन गुस्से से लाल हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Irfan Pathan ने चुनी आईपीएल 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 12 टीम, MS Dhoni को इंग्रोर करके इन्हें बनाया कप्तान

Tags: अश्विन रविचंद्रन, तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023,