गोवा में युवराज सिंह ने किया कांड तो सरकार ने भेज दिया नोटिस, विश्व कप विनर खिलाड़ी को जाना पड़ सकता है जेल

By Adeeba Siddiqui On November 23rd, 2022
युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह आज कल खूब सुर्खियां में चल रहे हैं, उनके ऊपर एक संकट घिरता जा रहा है. युवराज सिंह के सामने एक मुसीबत आ खड़ी हुई है, उनके गोवा वाले घर को लेकर उनपर आरोप लग रहे हैं की युवराज अपने इस घर को पर्यटन विभाग में परिवर्तित कर रहे हैं.

इसको लेकर उन्हें गोवा सरकार द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें ट्विटर के और वेबसाइट्स के लिंक भी शामिल हैं जिसके जरिए उनके घर की लोगों द्वारा बुकिंग की जाती है. गोवा सरकार ने उन्हें ये नोटिस जारी कर उन्हें ऐसा करने से मना किया है. हालांकि अभी युवराज सिंह दोषी नहीं पाए गए हैं लेकिन अगर ऐसा होता है तो सरकार उन पर कड़ी कार्यवाई करेगी. चलिए जानते हैं पूरा मसला

क्या है पूरा मसला?

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का गोवा में एक घर है. उनके इस गोवा वाले घर को लेकर उन पर आरोप लगे हैं की वो अपने इस घर को पर्यटन विभाग में परिवर्तित कर रहे हैं. इसको लेकर गोवा सरकार द्वार उन्हें नोटिस जारी की गई है. जिसमें लिखा है,

‘यह पता चला है कि वरचावाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित रूप से होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और ‘एयरबनब’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी मार्केटिंग की जा रही है. इसको लेकर आपको नोटिस दिया जाता है कि क्यों न गोवा पर्यटन व्यापार पंजीकरण अधिनियम, 1982 के तहत पंजीकरण में चूक के लिए आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाए.

आपको बता दें युवराज सिंह को पर्यटन विभाग ने अपना मत रखने के लिए 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे का समय दिया गया है. उन्हें इस दिन उपनिदेशक के सामने पेश होना है.

इतना ही नहीं गोवा सरकार द्वारा दिए गए नोटिस में आगे ये भी लिखा है, की अगर दिए गए निर्धारित समय तक में कोई प्रूफ नहीं मिला तो नोटिस ने जो लिखा है उन इल्जामों को सही मान कर इनपर कार्यवाही की जाएगी और धारा 22 के तहत उन पर कार्यवाही की जाएगी और इसके बदले उन्हें 1 लाख रुपयों का जुर्माना भरना होगा.

युवराज सिंह का करियर ग्राफ

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भारत के लिए बेहद किफायती खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए अपने धाकड़ प्रदर्शन से कई मैच जिताए हैं. 2007 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीता था और इन दोनो टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

वनडे मैच की बात करें तो युवराज सिंह ने 304 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8701 रन जड़े हैं, वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक देखने को मिले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो युवराज सिंह ने 58 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 1177 रन निकले हैं.

Tags: युवराज सिंह,