बांग्लादेशी दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, दिग्गज रवींद्र जडेजा हो गए टीम से बाहर

By Adeeba Siddiqui On November 23rd, 2022
रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लंबे समय से अपनी गंभीर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का हिस्सा नहीं बने वहीं हाल में न्यूजीलैंड में चल रही भारत की टी20 और वनडे सीरीज से भी बाहर रहे.

कयास लगाए जा रहे थे की रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले दुरुस्त हो जाएंगे लेकिन अब ऐसा लग रहा है की ऐसा नहीं होने वाला है. रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से पहले दुरुस्त नहीं होने वाले हैं जिसके चलते उनके रिप्लेसमेंट की खोज की जा रही है.

जडेजा नहीं होंगे बांग्लादेश दौरे का पार्ट

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान लगी अपने घुटने की चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने कई मौके खोए हैं वहीं उनको लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी किया था की जडेजा को अब टीम में बांग्लादेश दौरे के लिए तभी शामिल किया जाएगा जब वो फिटनेस टेस्ट पास करेंगे.

हाल में हुए उनके फिटनेस टेस्ट को उन्होंने पास नहीं किया है और वो फिट नहीं है इसको लेकर कयास हैं की जडेजा टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जडेजा की चोट अभी भी पूर्ण रूप से सही नहीं हुई है. आपको बता दें भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 4 दिसंबर से बांग्लादेश में होगा.

जडेजा की गैरमौजूदगी टीम के लिए भारी

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बहा शानदार खिलाड़ी हैं जो हमेशा भारत के लिए किफायती साबित होते हैं. रवींद्र जडेजा न केवल अपनी गेंदबाजी में बल्कि अपनी बल्लेबाजी में भी पूरी तरह निपूर्ण हैं. अपनी चोट के करण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और टीम को इसका खमियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. टीम में हार्दिक पांड्या को अच्छा ऑलराउंडर साथी नहीं मिल पा रहा है. जडेजा जैसे घातक खिलाड़ी का टीम से बाहर होना टीम के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रहा है.

Tags: बीसीसीआई, रवींद्र जडेजा,