टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हराकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मैच टी20 सीरीज बारिश के कारण नहीं हो सका और मैच टाई हो गया। टीम इंडिया 1-0 से तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। वहीं, सूर्यकुमार अपनी सफल पारी से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। आपको बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड में चल रही सीरीज जीतने के साथ सेना देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक साल में टी20 सीरीज जीतने में पहली बार सफल रही है।

इससे पहले भारत ने एक साल में इन सभी टीमों को हरा दिया था। टीम इंडिया ने इन देशों के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती थी। भारत ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे में भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में भारत के दौरे पर आई थी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भी भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जीता था मैच

फिर साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने सितंबर और अक्टूबर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था। फिलहाल टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप इसी महीने भारतीय टीम न्यूजीलैंड गई और वहां उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ये रिकॉर्ड बनाया।

कैसा रहा सीरीज का तीसरा मैच

टीम इंडिया सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम के लिए कॉनवे (59) और फिलिप्स (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच की दूसरी पारी में भारत ने नौ ओवर में 75 रन बनाये।

डीएलएस मेथड से स्कोर बराबर रहा और अंपायरों ने मैच को टाई घोषित कर दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाये। आज के मुकाबले में चार विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि दूसरे मुकाबले में शानदार नाबाद शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

Tags: टीम इंडिया, भारत बनाम न्यूजीलैंड, सूर्यकुमार यादव,