नसीम शाह और हारिस रऊफ से भी तेज गेंदबाजी करता है ये 17 साल का भारतीय बॉलर, उमरान मलिक से है खास कनेक्शन

By Akash Ranjan On November 28th, 2022
भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Harish Rauf) जैसे घातक गेंदबाज़ो की भारी कमी देखने को मिली है। बीते कुछ दशकों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के इन दोनों गेंदबाज़ो की तरह किसी घातक गेंदबाज़ को पैदा नहीं किया है। जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) को अक्सर समय समय पर इसका नुकसान झेलना पड़ा है, जैसे बीते एशिया कप (Asia Cup 2022) और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में टीम इंडिया सिर्फ और सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ी से मार खा गई, वर्ना कहानी कुछ और होती।

ख़ैर अब भारत को पाकिस्तान के इन दोनों गेंदबाज़ी से भी घातक गेंदबाज़ मिल चुका है। जो इस वक़्त है तो महज 17 साल का लेकिन इस छोटी से उम्र में इस स्विंग के सौदागर ने बड़ी कद वाला प्रदर्शन कर दिखाया। अगर इस यवा जांबाज़ को भारतीय टीम को मदद मिलती है तो आने वालो सालों में पाकिस्तान की तरह भारत को भी दुनिया तेज़ गेंदबाज़ो की फैक्ट्री कहने लगेंगे। तो आइये इस युवा गेंदबाज़ के बारे में जानते है विस्तार से।

यह भी पड़ें : IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, BCCI ने जारी किया वनडे और टेस्ट मैचों का पूरा शेड्यूल

जम्मू- कश्मीर से भारतीय टीम को मिला अगला सुपरस्टार

बीते समय में ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें कश्मीर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिखे। अब इस लिस्ट में एक ओर नाम शामिल हो चुका है। सोशल मीडिया पर यासिर रशीद नाम के एक 17 वर्षीय गेंदबाज़ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें यारिस अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इंडिया को उमरान की तरह ही एक ओर गन गेंदबाज़ मिल सकता है।

यासिर रशीद की रफ्तार से चौंके बल्लेबाज

वायरल वीडियो को पत्रकार मोहसिन कमल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में 17 वर्षीय यासिर यॉर्कर, बाउंसर, और अपनी लहराती गेंदों के दम पर जलवा बिखरते देखे जा सकते हैं। बल्लेबाज़ों के लिए यासिर एक पहेली के जैसे लग रहे हैं।

इस वीडियो के साथ पत्रकार ने लिखा, ‘मिलिए अनंतनाग, कश्मीर के 17 वर्षीय तेज गेंदबाज यासिर रशीद से, जो इस छोटी उम्र में काफी होनहार हैं। वह मामूली साधनों वाले परिवार से ताल्लुक रखता है और अगर उसका ध्यान रखा जाए तो वह आने वाले वर्षों में एक शीर्ष गेंदबाज के रूप में उभर सकता है! पहले ही U-19 स्तर पर जम्मू कश्मीर के लिए खेल चुका है।

यहाँ देखें वीडियो

Tags: जम्मू-कश्मीर, भारतीय क्रिकेट टीम, यासिर रशीद,