Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, तो उनके पिता भदोही से कावड़ लेकर देवघर के लिए हुए रवाना

By Sameeksha dixit On July 16th, 2023
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल अब टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. बता दें की, जायसवाल की दमदार बैटिंग आईपीएल में सभी ने देखी थी. उसी वक़्त टीम इंडिया के पूर्व कोच ने ये बता दिया था की यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिलना पक्का है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है की कम उम्र में जायसवाल ने शानदार पारी खेली और इतिहास रच दिया.

Yashasvi Jaiswal के पिता हुए गदगद, सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को किया याद

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम हर खेल प्रेमी की जुबान पर है. यशस्वी सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं.

बता दें की, यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन देखने के बाद उनके पिता भी गदगद हो गए हैं. क्रिकेटर यशस्वी के पिता भूपेंद्र जयसवाल बेटे के कीर्तिमान के बीच कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) के लिए निकल चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी भावनाए भी साझा की हैं.

पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहीं ये बाते

मिली जानकारी के मुताबिक, यशस्वी के पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहा है की, “यशस्वी के शतक से हम सभी लोग काफी खुश हैं और हम चाहते हैं कि यशस्वी दोहरा शतक मारे.” यशस्वी के पिता कावड़ लेकर बैजनाथ धाम जा रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल एक शानदार खिलाड़ी हैं. आईपीएल में उन्होंने ने सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने का केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा था. यशस्वी ने भी अपने शतक के ऊपर काफी कुछ कहा है. उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) कहा है की,

“सेंचुरी लगाना मेरे लिए काफी भावुक पल था. परिवार और जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया, उन सभी को मैं थैंक्यू बोलना चाहूंगा. मेरा सफर काफी लंबा रहा, मुझे यहां तक पहुंचाने में कई लोगों का सपोर्ट रहा. मैं अपने मां-बाप को ये सेंचुरी डेडिकेट करना चाहूंगा, मेरे करियर में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा.”
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के साथ यशस्वी जायसवाल पहुंचे West Indies, जानिए कब पहुँच रहे किंग कोहली
Tags: पिता भूपेंद्र जयसवाल, यशस्वी जायसवाल,