Yashasvi Jaiswal को शानदार प्रदर्शन के बाद से अब इस दिग्गज से मिली सराहना, कहा ‘ऐसा हर दिन नहीं होता’

By Sameeksha dixit On July 28th, 2023
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. 12 जुलाई से इस दौरे की शुरुवात हुई थी. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ टीम ने पहली सीरीज में जीत भी हासिल कर ली है. यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन के बाद से उनको हर तरफ से तारीफ मिल रही है, जब उन्होंने शतकीय पारी खेली थी तब उनको टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी सराहना मिली थी. आइए आपको बताते हैं की अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की किस दिग्गज ने तारीफ की है.

Yashasvi Jaiswal के प्रदर्शन के बाद से अब वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह लग रही है पक्की

मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का शानदार तरीके से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ में अब बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बड़ा बयान दिया था. उनका बयान भी काफी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है.

वेस्टइंडीज के दौरे पर ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना डेब्यू किया है. बता दें की, यशस्‍वी ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में 171 रनों बनाकर खेल के प्रति अपनी अप्रोच और तकनीक से क्रिकेट जानकारों को मुरीद बनाया है.

साउथ अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी ने यशस्वी की है जमकर तारीफ

बता दें की, दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अब यशस्वी की तारीफ में पुल बांध दिए हैं. 21 साल के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, उन्होंने कहा है की,

“जब से उन्‍होंने यशस्‍वी को आईपीएल में खेलते हुए देखा था तब से ही उन्‍हें यह अहसास हो गया था कि यह खिलाड़ी खास है. ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में उतरे है और शतक जड़ दे. मैंने पहली बार उसे IPL में खेलते हुए देखा था.मुझे लगा कि वास्तव में कुछ खास है. आप देखें कि गेंद का सामना करने के लिए उसके पास कितना समय है. गेंद की गति उसे परेशान नहीं करेगी.”

 

ये भी पढ़ें: WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, घातक ओपनर अचानक हुआ बाहर! राहुल द्रविड़ ने करा दी यशस्वी जायसवाल की एंट्री, खौफ में कंगारू खेमा

Tags: टीम इंडिया, यशस्वी जायसवाल,