WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, घातक ओपनर अचानक हुआ बाहर! राहुल द्रविड़ ने करा दी यशस्वी जायसवाल की एंट्री, खौफ में कंगारू खेमा

By Deepansha kasaudhan On May 28th, 2023
World Test Championship

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला अगले महीने होने जा रहा है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी तैयारी भी शुरू कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की किस्मत का फैसला होने वाला है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ गई है। खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि टीम के एक खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। यहां पर जिस खिलाड़ी की बात की जा रही है कि वो कोई और नहीं बल्कि रुतुराज गायकवाड़ हैं।

ICC ने World Test Championship की प्राइज मनी का किया ऐलान, मालामाल होगी विनर टीम, हारने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़

रुतुराज गायकवाड़ को लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर ही रहेंगे। दरअसल बात ये है कि, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी की वजह से बीसीसीआई को इस दौरान उपलब्ध नहीं होने की बात कही है।
हालांकि आज ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के फाइनल मुकाबले में खेलने जा रहे है। बता दें कि फाइनल में सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। जिससे पहले इस तरह की खबर आ गई।

World Test Championship: द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को मौका देने का किया फैसला

वहीं कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर सेलेक्टर्स यशस्वी जायसाल को इंग्लैंड भेज रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम इंडिया में बतौर स्टैंडबाय शामिल किया गया है। ऋतुराज ने बोर्ड को जानकारी दी है कि वे 3-4 जून को शादी करने जा रहे हैं जिसकी वजह से वह टीम का हिस्सा नही बना पायेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी को रेड बॉल से ट्रेनिंग करने के लिए कहा है। उनके पास पहले से वीजा है, ऐसे में वे अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतुराज को पहले स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया था। लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी के लिए कुछ वक्त मांगा है जिसकी वजह से वो टाइम पर नहीं पहुंच सकते है। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने सेलेक्टर्स को तुरंत विकल्प के तौर पर यशस्वी जायसवाल का नाम सुझाया। यशस्वी को चुन लिया गया है।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसाल, राहुल द्रविड़, विश्व टेस्ट चैंम्पियनशिप,