W,W,W,W….. लेकर दीपक हुड्डा ने गेंद से न्यूजीलैंड में रच दिया इतिहास, जसप्रीत बुमराह को भी छोड़ दिया पीछे

By Akash Ranjan On November 21st, 2022
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय आलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम में शामिल किया गया, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी के मोर्चे पर वो पूरी तरह से फेल हो गए। पहली पारी में वो गोल्डन डक का शिकार हुए और टिम साउथी की गेंद पर लाकी फर्ग्यूसन के हाथों लपके गए। हालांकि उन्होंने अपनी खराब बल्लेबाजी की कसर दूसरी पारी में गेंदबाजी में पूरी कर ली और कीवी टीम के चार बल्लेबाजों को आउट किया। यही नहीं वो हैट्रिक विकेट लेने से जरा सा से चूक गए।

यह भी पढ़ेंIPL 2022, LSG vs GT: दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी ने बदला ऑरेंज और पर्पल कैप का खेल, जानिए कौन है दौड़ में अभी आगे

दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बल्ले से तो फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय आलराउंडर दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। दीपक हुड्डा ने खतरनाक बल्लेबाज डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टी20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया ये बेस्ट प्रदर्शन है। दीपक हुड्डा ने इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अब ये रिकॉर्ड 10 रन देकर 4 विकेट के साथ दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हो चूका है।

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team`) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बीते रविवार 20 नवंबर को बे ओवल क्रिकेट ग्राउडं पर खेला गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस सीरीज का कोई निर्णय निकलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना ज़रूरी था। वही इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से टीम इंडिया ने इस मैच को 65 रनो से जीत लिया है।

Tags: दीपक हुड्डा, भारत बनाम न्यूजीलैंड,