IPL 2022, LSG vs GT: दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी ने बदला ऑरेंज और पर्पल कैप का खेल, जानिए कौन है दौड़ में अभी आगे

By SM Staff On March 29th, 2022
आयुष बडोनी

ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रन बनाकर ऑरेंज कैप के समीकरण बदल दिए है. तो वहीं मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) ने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के 3 विकेट झटक कर पर्पल कैप (PURPLE CAP) के समीकरण बदल दिए है. गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकटों से हरा दिया है. जहाँ लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से आयुष बदोनी और दीपक हुडा ने शानदार अर्धशतक बनाया . आइए जानते है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के सर पर है.

फाफ डू प्लेसिस को ऑरेंज कैप में मिल रही है इस बल्लेबाज से चुनौती

ऑरेंज कैप

वहीं रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का भी बल्ला चला और उन्होंने 57 गेंदों पर 88 रन बनाए जिसके चलते अभी तक आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप उनके सर पर है. लेकिन ईशान किशन महज़ उनसे 7 रन दूर है और वो ऑरेंज कैप की दौड़ में फाफ के ठीक पीछे लगे हुए है.

ईशान किशन 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार बने हुए है, दीपक हुडा भी  55 रनों के साथ तीसरे नम्बर पर ऑरेंज कैप के दावेदार बने हुए हैं, चौथे नंबर पर आयुष  बदोनी 54 रनों के साथ तो वहीं चेन्नई के पूर्व कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी 50 रनों के साथ पांचवें नंबर पर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल है.

कुलदीप यादव को मिल रही है इन गेंदबाजों से चुनौती

ऑरेंज कैप

कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV)  को केकेआर(KKR) ने रीटेन नहीं किया था. उन्हें नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और पहले ही मैच में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT)) ने इस स्पिनर पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन  में शामिल किया और कुलदीप भी 3 विकेट लेकर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. इसी के साथ पर्पल कैप (PURPLE CAP) कुलदीप के सर पर है.

वहीं दूसरे नंबर पर 3  विकटों के साथ ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO), तीसरे नम्बर पर 3 विकटों के साथ मोहम्मद शमी (MOHAMMADSHAMI), चौथे नम्बर पर 3 विकटों के साथ बेसिल थम्पी (BASIL THAMPI) तो पांचवें नंबर पर 2 विकटों के साथ दुश्मंथा चमीरा (DUSHMANTHA CHAMEERA)है. आपने देखा ऊपर के चारों गेंदबाजों ने 3 -3 विकेट लिए है, फिर भी पर्पल कैप कुलदीप के पास है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुलदीप यादव की इकॉनमी इन सबसे बेहतर है.

Tags: इशान किशन, ऑरेंज कैप, कुलदीप यादव, पर्पल कैप, फाफ डू प्लेसिस, मोहम्मद शमी,