WTC Final 2023: इंग्लैंड पहुंचे Yashasvi Jaiswal ने Virat Kohli से ली ट्रेनिंग, अब बल्ले से धमाल मचाने को हैं तैयार

By Deepansha kasaudhan On June 1st, 2023
Yashasvi Jaiswal

आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड में तैयारी कर रही। भारतीय टीम में भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान यही देखने को मिला, जब विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को क्रिकेट के गुण टिप्स दिए।

बता दें कि, भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को सैंडब्वॉय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। इसके लिए वे इंग्लैंड पहुंच गए और सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

Yashasvi Jaiswal का नया और तूफानी रिकॉर्ड देख खुशी से पागल हुए किंग कोहली, दिए ऐसे रिएक्शन

Yashasvi Jaiswal ने Virat Kohli से ली ट्रेनिंग

इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि यशस्वी जयसवाल विराट कोहली से क्रिकेट के टिप्स लेते नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने यशस्वी को टेस्ट फॉर्मेट की बैटिंग को लेकर टिप्स दिए हैं। विराट कोहली बिना बल्ले के ही यशस्वी को पैरों की चाल और कवरड्राइव खेलने की तकनीक बताते नजर आ रहे हैं। यशस्वीभी सीनियर विराट कोहली की बातों को बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं।

बात करें खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल की तो उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के साथ-साथ कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी प्रभावित किया है। यशस्वी जयसवाल ने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं और इसी के साथ उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है, पहले वह टीम का हिस्सा नहीं थे।

Tags: आईपीएल 2023, यशस्वी जयसवाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, विराट कोहली,