2023 में बहुत बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल, WTC FINAL 2023 के बाद इन देशों से है भारतीय टीम का सामना

By Sameeksha dixit On June 5th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन का फाइनल बहुत ही शानदार रहा. इस फाइनल में एक तरफ चेन्नई ने जीत हासिल की और दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए BCCI को कई अच्छे प्लेयर मिले. अब WTC Final 2023 की शुरुवात 7 जून से होने जा रही है. फाइनल के लिए सभी बहुत उत्सुक हैं. फाइनल मैच को लेकर टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. आइए आपको बताते हैं की इस फाइनल के बाद टीम इंडिया इन देशों से भिड़ने जा रही है.

WTC Final 2023 के बाद टीम इंडिया इन देशों के लिए कर रही तैयारी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 7 जून से शुरू होगा. मौसम को मद्देनजर रखते हुए ICC ने रिजर्व डे का भी एलान किया है. ICC ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है. बताया जा रहा है की, लगभग टीम इंडिया इंग्लैंड पहुँच चुकी है. ये मैच ओवल मैदान में होने वाला है.

इसी के साथ बता दें की, अक्टूबर में वर्ल्ड कप भी होने वाला है. ये वर्ल्ड कप नवंबर तक चेलगा. इस बार भारत मेजबानी कर रहा है. जिसको लेकर भारत के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी है. BCCI वर्ल्ड कप को लेकर काफी मीटिंग भी कर चुका है.

जून में ही हो सकती है दूसरी सीरीज

बताया जा रहा है की, टीम इस फाइनल मुकाबले के बाद जून में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ तीन एक एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेल सकती है. जहाँ एक तरफ 7 जून को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से  भिड़ने वाली है वही दूसरी तरफ अफगानिस्तान का भी प्रेशर है.

इन दो मुकाबलों के बाद टीम इंडिया एक और देश के साथ मुकाबले में उतरे वाली है. ये देश कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज भी शानदार मुकाबला खेलेगी. बता दें की, अभी तो फ़िलहाल WTC Final 2023 में व्यस्त है.

 

ये भी पढ़ें: IPL के फाइनल मुकाबले में ग्राउंड स्टाफ के मेंबर के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए Aambati Rayudu, वायरल तस्वीर

Tags: टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,