WTC Final 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें, खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी

By Sameeksha dixit On June 5th, 2023
Team India (WTC Final 2023)

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. ये मुकाबला (WTC Final 2023) बहुत ही शानदार होने वाला है. ICC ने पूरी तयारी कर ली है. इसी के साथ दोनों देश की टीमें दम लगाकर प्रैक्टिस कर रही हैं. इधर टीम इंडिया भी इंग्लैंड पहुँच गई है. आइए आपको बताते हैं की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को किन खिलाड़ियों कि कमी खलेगी.

WTC Final 2023 के शानदार मुकाबले में नहीं होंगे ये खिलाड़ी मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक, 7 जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान में शानदार मुकाबला खेला (WTC Final 2023) जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तरह से तयारी नज़र आ रही है. टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही खास होने वाला है. इसी बीच सबसे अहम और बड़ी ज़िम्मेदारी टीम के कप्तान की होगी.

कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका देखने को मिलेगी. इसी के साथ बता दें की, रोहित शर्मा को काफी वक़्त से ट्रोल भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से उन्हें और सतर्क रह कर खेलना होगा. वैसे जिस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं.

ऋषभ पंत की रिकवरी तेज़ी से हो रही

हाल ही में, ऋषभ पंत के डॉक्टर ने बताया था की उनकी रिकवरी तेज़ी से हो रही है. पंत मौजूदा वक़्त में बेंगलुरु में हैं. उनको कुछ वक़्त पहले एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इसी के साथ जो दूसरे खिलाड़ी हैं जिनकी कमी रोहित शर्मा को खलेगी वो हैं जसप्रीत बुमराह.

जसप्रीत बुमराह की कमी खलना इस लिए भी लाज़मी है क्योंकि वो एक बेहतर तेज़ गेंदबाज़ हैं. ऐसे में उनका ना होना टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. अगला जो इस कड़ी में नाम है वो खिलाड़ी है केएल राहुल. केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला, रोहित-विराट और जडेजा रहेंगे बाहर, युवाओं को मिलेगा अब मौका

Tags: ऋषभ पंत, कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,