WTC Final 2023 के लिए प्लेइंग 11 को लेकर आई बड़ी खबर, 8 महीने बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी, ट्रॉफी अभी से हुई पक्की

By Sameeksha dixit On June 4th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल का 16वां सीजन बहुत ही शानदार था. चेन्नई ने इस आईपीएल में शानदार जीत हासिल की थी. बताया जा रहा है की, अब WTC फाइनल की शुरुवात 7 जून से होने जा रही है. ये फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाना है. इसको लेकर प्लेइंग 11 में बड़ा संशय है. अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये दिग्गज खिलाड़ी अब प्लेइंग 11 का हिस्सा होने वाला है.

WTC Final 2023 में ये खिलाड़ी कर रहा डेब्यू

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) की तैयारियां तेज हो गईं हैं.  भारत को 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले में 11 प्लेइंग 11 किरदार अदा करेगा.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस बार इस प्लेयर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है की,

“अब आप WTC FINAL की ओर देखते हैं, और अगर मैं भारत के आखिरी फाइनल को याद करता हूं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप पिछले मैच से क्या सीखते हैं. ऐसे में आपको एक ऐसी टीम चुननी पड़ती है, जो हालात के अनुकूल होती है. पिछली बार साउथंप्टन में मौसम घटादार था, लेकिन यहां मैं अपनी इलेवन में रोहित, गिल, पुजारा, कोहली और नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे को चुनना पसदं करूंगा.”

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने अपनी टीम का किया ऐलान

बता दें की, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया है. बताया जा रहा है की, तीसरे नंबर पर उन्होंने टीम के बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया है और चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है.

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को चुना है. बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अब 7 जून हो को रहे फाइनल (WTC Final 2023) में पता चेलगा की टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी.

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 ICC WTC फाइनल मुकाबले, अब ट्रॉफी जीतने के लिए हैं तैयार

 

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,