WTC FINAL 2023 से पहले तय हुई टीम इंडिया की सलामी जोड़ी, शुभमन गिल को छोड़ रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बनायेंगे अपना जोड़ीदार

By Sameeksha dixit On June 3rd, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल में इस सीजन कई नए खिलाड़ी उभर कर आए हैं. जिन्होंने ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के साथ बता दें की, शुभमन गिल ने भी बढ़िया शुरुवात की थी. उन्होंने ने पूरे सीजन शतकीय पारी खेली है. इसी के साथ इसके पहले भी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. एल्किन अब उनकी पोजीशन पर तलवार लटक रही है. आइए जानते हैं कौन होने वाले है ओपनिंग बल्लेबाज़.

WTC Final 2023 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता दिखी, अब ओपनिंग जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया में हो रही ये बाते

WTC का फाइनल (WTC Final 2023) मैच 7 जून को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बता दें की, अब फाइनल में ओपनिंग जोड़ी ये होने वाली है.

बता दें की, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मुकाबले के दौरान कमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आई है. इसमें दिनेश कार्तिक का भी नाम है. उनको भी बुलाया गया है. इसी के साथ अगर ओपनिंग प्लेयर की बात की जाए तो इस बार ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल दिखाई दे सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के इस प्लेयर ने आईपीएल में तोड़े कई रिकॉर्ड

आईपीएल में यशस्वी जयसवाल ने कमाल कर दिया था. उन्होंने केएल राहुल का सबसे तेज़ अर्धशतक वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जायसवाल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो महज 21 साल के हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उनका डंका बज रहा है.

जायसवाल का विडियो भी तेज़ी से सोशल मीडिया में छाया हुआ है. उनको लंदन (WTC Final 2023) में प्रैक्टिस के दौरान देखा गया है. इसी के साथ अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की रोहित शर्मा के साथ ओवल मैदान में वही नज्कार आएंगे.

 

ये भी पढ़ें: WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, घातक ओपनर अचानक हुआ बाहर! राहुल द्रविड़ ने करा दी यशस्वी जायसवाल की एंट्री, खौफ में कंगारू खेमा

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,