WTC Final 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया पर ICC ने गिराई गाज, ट्रॉफी जीतना अब हुआ बहुत मुश्किल

By Sameeksha dixit On May 20th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: वैसे इन दिनों आईपीएल अपने चरम पर है. हर कोई आईपीएल में मशरूफ है. लेकिन आईपीएल के बाद अब 7 जून को इंडी और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल होने वाला है. हर किसी को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. ऐसे में अब लोग इससे जुड़ा हर छोटा अपडेट जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते है की टीम इंडिया को क्या बड़ा झटका लगा है.

WTC Final 2023 के लिए इंडिया पर आई मुसीबत, हर कोई है हैरान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतज़ार सभी को है. भारत में फिलगाल तो खिलाड़ी आईपीएल में अपना बेस्ट दे रहे हैं.

लेकिन अब बतया जा रहा है की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) में एक बड़ा बदलाव किया गया है. बता दें की, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया है की, अब फाइनल मैच ड्यूक गेंद की जगह कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा. ये खबर टीम इंडिया के लिए एक झटका साबित हो सकती है.

आईसीसी के इस फैसले का किसको को नहीं था अंदाजा

बताया जा रहा है की, आईसीसी ने जो यह फैसला लिया है इसका अंदाजा तक किसी को नहीं था. टीम इंडिया के लिए यह एक महंगा सौदा साबित हो सकटा है. बता दें की, इस पर फैन्स भी अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछली बार जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, तब ड्यूक गेंद का इस्तेमाल हुआ था. हालाँकि, अब देखने वाली बात होगी की इंडिया का इस फाइनल में कैसा परफॉरमेंस रहता है.

 

ये भी पढ़ें: “मैं थका हुआ महसूस कर रहा था…..”, WTC फाइनल से पहले इस कप्तान ने फैंस को बुरी तरह से चौंकाया, जल्द ले सकते हैं कप्तानी से संन्यास

Tags: ऑस्ट्रेलिया, कूकाबुरा गेंद, टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,