WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे को BCCI ने नहीं दी फूटी कौड़ी, विराट-रोहित पर लुटा दिया 7 करोड़

By Sameeksha dixit On June 13th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में जो कुछ भी हुआ भारत वो कभी भूल नहीं पाएगा. आखिरी बार ये फाइनल धोनी की कप्तानी में जीता था टीम इंडिया ने. 2013 में टीम इंडिया को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर सभी हिन्दुस्तानी ये उम्मीद जता रहे थे की टीम इंडिया फाइनल का ताज अपने सर सजा लेगी लेकिन ऐसा हो ना पाया. जिन बल्लेबाजों से उम्मीद थी वही बल्लेबाज़ अब फेल होते हुए नज़र आए.

WTC Final 2023 फेल हुए टॉप के बल्लेबाज़

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में हार के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है की, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 जैसी थी उसे वैसा नहीं होना चाहिए था. दरअसल, प्लेइंग 11 को लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी सवाल खड़े किए हैं.

अब मैच फीस को लेकर भी कई खबरे सामने आ रही हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस मैच में फ्लॉप साबित हुए लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें भर-भर के पैसे मिले हैं. बताया जा रहा है की, ग्रेड A+ में रहने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपए मिलते हैं.

इस ग्रेड में हैं विराट और रोहित

ग्रेड A+ में विराट और रोहित दोनों का ही नाम अता है. इसलिए इन दोनों को 7 करोड़ रूपये BCCI ने मैच फीस के तौर पर दिए हैं. वहीं कहा जाता है की, अजिंक्य रहाणे को BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह ही नहीं दी है.

जिसकी वजह से उनकी मैच फीस कम है. जबकि उन्होंने टीम के लिए पूरा योगदान दिया है. वहिन टीम इंडिया को एक और झटका लगा है और झटका ICC की तरफ से दिया गया है. फाइनल (WTC Final 2023) में ICC ने भारतीय टीम की पूरी मैच फीस काट ली है.

 

ये भी पढ़ें; WTC Final 2023: विराट कोहली ने फिर तोड़ा 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल, ऑस्ट्रेलिया के हाथ में थमाई फाइनल की ट्रॉफी

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,