WTC Final 2023: विराट कोहली ने फिर तोड़ा 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल, ऑस्ट्रेलिया के हाथ में थमाई फाइनल की ट्रॉफी

By Sameeksha dixit On June 11th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में WTC फाइनल खत्म हो चुका है. ये फाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुवात की थी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीत भी लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया की दूसरी पारी मैच के 5वें और आखिरी दिन रविवार को 234 रन पर खत्म हो गई है.

WTC Final 2023 में भारत को मिली करारी हार, जानिए भारत की हार के मायने

फाइनल मैच (WTC Final 2023) में भारत से सभी को बहुत सी उम्मीदें थी. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया की शुरुवात ही खराब हुई थी. टीम इंडिया के गेंदबाज़ भी फ्लॉप नज़र आए थे. हेड और स्मिथ की जोड़ी ने कमाल कर दिया था.

अब ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार फाइनल मैच जीत लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर इस मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

10 साल से टीम इंडिया को था इस मौके का इंतज़ार

फाइनल मैच (WTC Final 2023) में टीम इंडिया हार गई है. इसको लेकर अब विराट कोहली समेत रोहित शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है. रोहित शर्मा की अब कप्तानी जाना भी तय बताया जा रहा है. रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 की कप्तानी से भी बाहर का रास्ता भी मिल सकता है.

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब भारत की कप्तानी दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. जिसके बाद से टीम इंडिया को जीत का इंतजार करना पड़ रहा था. लेकिन इस बार फिर से टीम को करारी हार सामना करना पड़ा है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में रोहित शर्मा की जगह अगर ये खिलाड़ी होता, तो टीम इंडिया फाइनल में होती चैंपियन, हो गई बहुत बड़ी गलती

Tags: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, कप्तान रोहित शर्मा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,