WTC Final 2023 में रवींद्र जडेजा ने मात्र 93 सेकेंड में रच दिया एक नया इतिहास, तीसरे दिन बने 11 बड़े रिकार्ड्स

By Sameeksha dixit On June 10th, 2023
रवींद्र जडेजा (WTC Final 2023)

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में WTC फाइनल चल रहा है. 7 जून से फाइनल की शुरुवात हुई थी. आईपीएल के बाद ये फाइनल सबसे बड़ा मुकाबला है. फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी से शुरुवात की. भले ही ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात इतनी खास न रही हो लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया. वहीं अगर टीम इंडिया की बाद की जाए तो कुछ ही प्लेयर टीम इंडिया की नाक बचाए हुए हैं.

WTC Final 2023 का तीसरा दिन रहा बेहद ही ख़ास

मिली जानकारी के मुताबिक, द ओवल पर WTC फाइनल (WTC Final 2023) जब शुरू हुआ तो 3 विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया गजब उत्साह में थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 2 और दूसरे दिन 3 सत्र में पासा पलट दिया है. ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज़ोन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को परेशान कर दिया.

बता दें की, टीम ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से उसने 469 रनों का पहाड़ा सरीखा स्कोर बना कर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ही नहीं चल रहे हैं.

रहाणे ने पूरे किए इतने रन

टीम इंडिया की साख बचाने का काम शार्दुल-रहाणे ने किया है. ऐसे में रहाणे के टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे हो गए हैं. इसी के साथ जडेजा ने भी इतिहास रच दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा ने अपना पहला ओवर महज 93 सेकेंड में पूरा किया.

बता दने की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया अब मुश्किल में है और बचे दो दिन में आर-पार की लड़ाई है. जहां एक तरफ अगर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की बात करे तो उसमें पहला नाम शुभमन गिल का आता है. इस मैच में गिल भी जल्दी आउट हो गए और टीम इससे गहरा धक्का लगा.

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 ICC WTC फाइनल मुकाबले, अब ट्रॉफी जीतने के लिए हैं तैयार

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,