WTC Final 2023 में पहले दिन हुई टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई, रोहित शर्मा की इन 2 गलतियों ने डुबोई लुटिया

By Sameeksha dixit On June 8th, 2023
WTC FINAL 2023

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुवात हो चुकी है. इस फाइनल का इंतज़ार सभी को था. बता दें की, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार फिर से रोहित शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच की शुरुवात वैसे तो 7 जून को हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की यह धमाकेदार शुरुवात थी. वही टीम इंडिया अब सवाल के घेरो में है. पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई है.

WTC Final 2023 के पहले दिन टीम इंडिया की निकली हवा

मिली जानकारी के मुताबिक,  बुधवार यानी की 7 जून को शुरू इस मुकाबले (WTC Final 2023) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. यह फैसला कही ना कही गलत साबित होता हुआ नज़र आया. बता दें की, इस मैच के पहले दिन ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मुश्किलें खड़ी कर दीं. इन दोनों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251 रनों की साझेदारी हुई. स्मिथ और हेड ने रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई हुई है.

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे गवाएं तीन विकेट

बता दें की, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए हैं. वैसे तो स्मिथ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 227 गेंदों में 95 रन बनाए. वहीं हेड ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए हैं. इसी मैच (WTC Final 2023) के पहले दिन टीम इंडिया काली पट्टी बांध कर उतरी थी. इसका काली पट्टी की खूब चर्चा  हुई है. टीम इंडिया ने काली पट्टी इस लिए बांधी क्योंकि ओडिशा में जो हादसा हुआ था उसमें लगभग 300 लोग मारे गए थे.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,