WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है किस पर भारी? महामुकाबले से पहले जानिए TEST में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

By Sameeksha dixit On June 5th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल फाइनल के बाद अब WTC फाइनल 7 जून को खेला जाना है. ये फाइनल मुकाबला बहुत ही शानदार होने वाला है. इस फाइनल का इंतज़ार सभी को था. ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है. टीम इंडिया भी अब इंग्लैंड पहुँच गई है. आइए आपको बताते नहीं की, दोनों टीमों के बीच कैसा मैच होने वाला है.

WTC Final 2023 से पहले पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बता दें की, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने वाले हैं. इसी के साथ अब पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है की,

“भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से वह आक्रामक क्रिकेट खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर, स्टीव स्मिथ से. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम विपक्षी टीमों के साथ काफी दोस्ताना माहौल में ढ़ल गई है, जो ठीक नहीं है.”

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए हैं इतने मैच

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिके़ट (WTC Final 2023) में 106 मैच हुए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ बता दें की, भारत ने अब तक 32 मैच जीते हैं.

इसी के चलते भारत पर एक तरह का दवाब भी होगा. लेकिन टीम इंडिया इस बार पूरी मजबूती से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर उतरेगी. बता दें की, ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में खेलते हुए जीते है और वहीं 14 मैच बाहर खेलते हुए जीते हैं.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: टीम इंडिया, टीम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,