ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC FINAL 2023 में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, जानिए क्या हैं इसका कारण

By Sameeksha dixit On June 8th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में फाइनल की शुरुवात हो चुकी है. हर कोई इस फाइनल मैच के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक था. ये मैच की शुरुवात बहुत ही शानदार तरीके से हुई है. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. दरअसल, अब सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम की फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है और हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है. आइए आपको बताते हैं वजह.

WTC Final 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम के काली पट्टी बांधने की यह है वजह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला 11 जून तक खेला जाएगा. इसी के साथ यह भी जानकारी दी गई है की ICC ने रिजर्व डे की भी घोषणा की थी. यह रिजर्व डे 12 जून रखा गया है.

बता दें की, 7 जून से यह मुकाबला शुरू (WTC Final 2023) हो चुका है. दरअसल, जो काली पट्टी इंडियन क्रिकेट टीम ने बांधी है उसका कारण है की, यह काली पट्टी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांध रखी है.

ओडिशा में ऐसे हुआ था यह हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून यानी शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. यहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी. इस हादसे की वजह से लगभग 300 लोग मारे गए थे.

इसी के साथ 1000 लोग घायल भी हो गए हैं. यह हादसा इस सदी का सबसे बड़ा हादसा कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रेल मंत्री तक हादसे की जगह मौजूद थे. यह हादसा दिल दहला देने वाला हादसा था.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,