WTC Final 2023 में पहले ही दिन रचा गया इतिहास, बने कुल 18 बड़े रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिर लटकी तलवार

By Sameeksha dixit On June 8th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल के फाइनल के बाद अब WTC फाइनल की शुरुवात 7 जून से हो चुकी है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है. जो अभी तक नहीं हुआ वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कर दिखाया है. बता दें की, ऑस्ट्रेलिया ने वैसे तो पहले दिन 327 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए. जिसमें हेड ने 146 रनों की नाबाद पारी खेली है. आइए आपको बताते हैं की आखिर पहले दिन क्या-क्या हुआ.

WTC Final 2023 में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दिखी फुल फॉर्म में

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के खिताबी मुकाबले में पहले दिन भारत को बड़ा हेडेक दिया है. टीम इंडिया बहुत सी उम्मीदें थीं लेकिन अब वो उम्मीदें तार-तार होते हुए नज़र आ रही हैं. बता दें की, पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ फेल होते हुए नज़र आए.

अगर बात ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की हो तो, स्टीव स्मिथ ने (95 रन, 227 गेंद, 14 चौके) जड़े हैं. वहीं ट्रैविस हेड ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है. ट्रैविस हेड ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने ने पहले दिन 146 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे.

पहली बार जून में हो रहा WTC फाइनल

क्रिकेट का इतिहास सौ साल से भी ज्यादा पुराना है. बता दें की, ओवल मैदान पर पहली बार जून में ये फाइनल हो रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया है. लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला उल्टा पड़ता नज़र आ रहा है.

बता दें की, रोहित शर्मा के गेंदबाज़ बुरी तरह से इस मैदान पर पहले दिन फेल हुए हैं. इस फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final 2023) में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: ट्रैविस हेड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, स्टीव स्मिथ,