WTC Final 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बहुत बड़ा झटका, बड़ा मैच विनर खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

By Sameeksha dixit On June 4th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन के शानदार मुकाबले के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है. ये मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा. ये मुकाबला बहुत ही शानदार होने वाला है. बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें बताया गया है की, ऑस्ट्रेलिया का कौन सा दिग्गज मैच के पहले बाहर हो गया है.

WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया की नीव हुई कमज़ोर

मिली जानकारी के मुताबिक, 7 जून से ओवल के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट की वजह से फाइनल (WTC Final 2023) से बाहर हो गए हैं. वह आईपीएल के दौरान वह बाएं पैर के निचले हिस्से की चोट से जूझ रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत ही दुखद खबर है. जहां एक तरफ टीम इंडिया फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले के लिए जोरो शोरो से तैयार है. इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वाही गेंदबाज़ी भी टीम इंडिया की बेहतर हो रही है.

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी हो गए थे बाहर

बता दें की, गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी बाहर हो गए थे और अपने देश वापस चले गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है.

उनकी जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. बता दें की,  33 साल के नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 7 विकेट हैं. कब ये मुकाबला 7 जून को देखने वाला होगा.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: जोश हेजलवुड, माइकल नेसर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,