WTC Final 2023 के बाद टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का खत्म हो जाएगा करियर, संन्यास का ही बचेगा आखिरी विकल्प

By Sameeksha dixit On June 3rd, 2023
WTC Final 2023 (Team India)

WTC Final 2023: आईपीएल का फाइनल 29 मई को हुआ. जिसके बाद से अब टीम इंडिया धीरे-धीरे लंदन के लिए रवाना हो रही है. बता दें की, WTC Final 7 जून को ओवल मैदान में खेल जाएगा. इस फाइनल को लेकर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही फैंस काफी उत्सुक हैं. टीम इंडिया भी पूरी तैयारी में है. इधर टीम इंडिया के कुछ ख़ास खिलाड़ी लंदन पहुँच गए हैं. आइए आपको बताते हैं की किस खिलाड़ी का करियर खत्म होने वाला है.

WTC Final 2023 में इस खिलाड़ी के करियर का हो जाएगा फैसला

घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन के बूते अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में कमबैक किया है. 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में रहाणे अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.

इस खिलाड़ी के करियर की चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि रहाणे हैं. BCCI ने रहाणे को बहुत बड़ा मौका (WTC Final 2023) दिया है. ये मौका उनको 16 महीने बाद मिला है. दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अजिंक्य रहाणे रैपिड फायर में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे है.  इसमें अनुभवी बल्लेबाज से एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स में भी इस खिलाड़ी ने किया था बढ़िया प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार खिलाड़ी रहाणे ने अपनी टीम को जितवाने में पूरा योगदान दिया है. चेन्नई ने इस बार आईपीएल में पांचवी जीत हासिल की है. इसके पहले चेन्नई ने सिर्फ चार बार जीत हासिल की थी.

मुंबई के पास सिर्फ आईपीएल में पांच बार जीतने का खिताब था. लेकिन अब चेन्नई उसके बराबर में आ गई है. इधर चेन्नई के कप्तान धोनी के संन्यास की खबरें भी आई थी. लेकिन फिलहाल उन्होंने बताया था की उनका संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल की ट्रॉफी पर जानिए क्या लिखा है संस्कृत में, उस वाक्य का मतलब भी समझिए

Tags: आजिंक्य रहाणे, चेन्नई सुपर किंंग्स, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,