WPL 2023: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर लगी करोड़ो की बोली तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी हुए खुशी से पागल, वीडियो हुआ वायरल

By Sameeksha dixit On February 13th, 2023
विमेंस प्रीमियर लीग

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की चाँदी हो रही है. बता दें की, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भारत की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को करोड़ो में ख़रीदा गया है. जिसके बाद से ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विमेंस प्रीमियर लीग के चल रहे ऑक्शन में वीमेन ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन चल रहा है. ऑक्शन में स्मृति मंधाना को RCB ने 3 करोड़ 40 लाख में ख़रीदा है तो वहीं हरमनप्रीत कौर को MI ने 1 करोड़ 80 लाख में ख़रीदा है. इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था. ऑक्शन के बाद इनकी कीमत करोड़ो में हो गई. जियो सिनेमा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है की वो किस तरह से खुशी मना रहीं हैं.

जश्न मनाती MI की हरमनप्रीत कौर 

जश्न मानती RCB की स्मृति मंधाना 

भारत की इतनी खिलाड़ी अब तक WPL में हुईं सोल्ड

विमेंस प्रीमियर लीग में दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख में ख़रीदा है. इनका बेस प्राइस 50 लाख रूपये था. रेणुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा है. जेमिमा रॉड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख में ख़रीदा है. शेफाली वर्मा को भी दिल्ली ने ही ख़रीदा है. शेफाली को 2 करोड़ में ख़रीदा गया है.

इसके साथ ही बता दें की, भारत की स्टार बैटर हरलीन देओल को गुजरात जाएंट्स ने 40 लाख में ख़रीदा है. ऑलराउंडर प्लेयर पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 90 लाख में ख़रीदा है. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को भी मुंबई इंडियंस ने ही ख़रीदा है. इनको ऑक्शन में 1 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा गया है.

ये भी पढ़ें: वीमेंस प्रीमियर लीग की टीमों की नीलामी में दिखीं अडानी Vs अंबानी की जंग, इन 5 टीमों को बेच BCCI ने की तगड़ी कमाई

Tags: विमेंस प्रीमियर लीग, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,