वीमेंस प्रीमियर लीग की टीमों की नीलामी में दिखीं अडानी Vs अंबानी की जंग, इन 5 टीमों को बेच BCCI ने की तगड़ी कमाई
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बोर्ड ने बुधवार 25 जनवरी को लीग की नई 5 फ्रेंचाइजियों का ऐलान कर दिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली अहमदाबाद के नाम लगी है। इसके लिए अहमदाबाद में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की बोली लगाई है। इस बोली में अहमदाबाद की टीम 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इन टीमों ने लिया हिस्सा
वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई ने बोली लगवाई है। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। 10 फ्रेंचाइजियों में 7 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलोर को ही सफलता मिली है। वहीं, दो नई कंपनियों की इसके साथ ही WPL में पहली बार एंट्री हुई है।
इन पांच टीमों को मिली जगह
वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए पहली बार गेम खेलने के लिए जिन 5 टीमों की एंट्री हुई है, उनके शहर हैं – अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ। इन पांचों शहरों के नाम पहले से ही आईपीएल में टीमें हैं।
अदानी ने लगाई बोली
अदानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने वीमेंस प्रीमियर लीग में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की है। उन्होंने इसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है। वहीं, रिलायंस समूह की मालिकाना हक वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई फ्रेंचाइजी को 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है।
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंगलोर फ्रेंचाइजी को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली फ्रेंचाइजी को 810 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।
आपको बता दें कि बीसीसीआई इस साल पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन करने वाली है। इस महिला आईपीएल को लेकर टीम इंडिया की झूलन गोस्वामी, मिताली राज ने भी हिस्सा लेने की बात इशारों में की थी।
Tags: अदानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट, बीसीसीआई, वीमेंस प्रीमियर लीग,