श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका के लिए बढ़ रही मुश्किलें वर्ल्ड कप 2023 से हो सकती हैं बाहर, जानें भारतीय टीम का हाल

By Twinkle Chaturvedi On August 23rd, 2022
श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका के लिए बढ़ रही मुश्किलें वर्ल्ड कप 2023 से हो सकती हैं बाहर, जानें भारतीय टीम का हाल

वर्ल्ड कप 2023ः वनडे वर्ल्ड कप साल 2023 में होने वाला हैं, जिसके लिए आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC WORLD CUP SUPER LEAGUE) की शुरूआत की हैं। विश्व कप का हिस्सा टीमें पाइंट्स टेबल में टॉप-7 पर रहने पर ही बन सकती हैं। इससे नीचे वाली टीमों को वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफायर मुकाबलों से जगह मिलेगी। वर्ल्ड कप सुपर लीग में शामिल 7 टीमें और मेजबान टीम सीधा विश्व कप का हिस्सा बनती नजर आएगी, वहीं बाकी दो टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे।

दो टीमें हमें जो इस वक्त पाइंट्स टेबल में सबसे कमजोर नजर आ रही हैं, वह साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और श्रीलंका (SRILANKA) हैं। दोनों ही टीमों सबसे निचले स्थान पर विराजमान हैं।

साऊथ अफ्रीका और श्रीलंका दिख रही कमजोर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग (ICC WORLD CUP SUPER LEAGUE) पाइंट्स टेबल टीमों के प्रदर्शन के अनुसार ऊपर-नीचे होता रहता हैं। वर्ल्ड कप 2023 में खेला जाएगा, विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीमो और खिलाड़ियों के लिए हर मुकाबला काफी ज्यादा अहम हैं। साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और श्रीलंका (SRILANKA) इस वक्त पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर विराजमान हैं, जिससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

 

दोनों का विश्व कप से बाहर होना तय नजर आ रहा हैं। श्रीलंका पाइंट्स टेबल में 62 पाइंट्स के साथ दसवें पायदान पर हैं। श्रीलंका ने अब तक 18 मुकाबलों में से 6 ही जीते हैं। वहीं साऊथ अफ्रीका 49 पाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर हैं। साऊथ अफ्रीका ने 13 मुकाबलो में से सिर्फ 4 ही जीते हैं। अगर दोनों टीमों को विश्व कप में अपनी जगह बनानी हैं तो टॉप-7 में अपनी जगह बनानी होगी, अगर वो ऐसा करने में नाकामयाब रहती हैं तो उन्हे क्वलिफायर मुकाबला खेलना होगा।

भारतीय टीम रैकिंग में है मजबूत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग पाइंट्स टेबल की ताजा रैकिंग में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉप-5 में अपनी जगह बना ली हैं। भारत ने हाल ही में जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी हैं। जिसके बाद भारत पाइंट्स टेबल में ऊपर की सीढ़ी चढ़ते हुए नजर आयी हैं।

भारतीय टीम पहले सात नंबर पर थी, लेकिन सीरीज जीतने के बाद भारत ने टॉप-5 में एंट्री मार ली हैं। भारतीय टीम 109 पाइंट्स के साथ नंबर 5 पर विराजमान हैं। भारत ने अपने 15 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की हैं। आपको बता दें भारत साल 2023 विश्व कप की मेजबानी करने वाली हैं, जिसके चलते वह पहले ही इस विश्व कप का हिस्सा रहेगी।

पाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर हैं इंग्लैंड

वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग के पाइंट्स टेबल में इंग्लैंड (ENGLAND) ने 18 में से 12 मुकाबले जीते हैं जिससे वो 125 पाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। बांग्लादेश (BANGLADESH) 120 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। पाकिस्तान (PAKISTAN) ने भी हाल ही में नीदरलैंड को सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी जिसके बाद टीम 120 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) 110 पाइंट्स के साथ चौथे पायदान और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) नंबर-6, वेस्टइंडीज (WEST INDIES) नंबर-7 , आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) नंबर-8 और आयरलैंड (IRELAND) नंबर-9 पायदान पर मौजूद हैं।

Tags: आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग, भारतीय क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप 2023, श्रीलंका, साऊथ अफ्रीका,