ICC ODI RANKING: जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने के बाद रैकिंग में मजबूत हुई भारतीय टीम स्थिति, जानें पाकिस्तान का हाल

By Twinkle Chaturvedi On August 23rd, 2022
ICC ODI RANKING: जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने के बाद रैकिंग में मजबूत हुई भारतीय टीम स्थिति, जानें पाकिस्तान का हाल

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से जिम्बाब्वे को शिकस्त दी हैं। वहीं पाकिस्तान (PAKISTAN) भी नीदरलैंड (NEITHERLAND) के साथ वनडे सीरीज खेल रही थी, जिससें पाकिस्तान ने भी 3-0 से जीत हासिल की हैं। दोनों ही टीमों ने इस शानदार जीत के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग (ICC ODI RANKING) में अपनी जगह और मजबूत की हैं।

भारतीय टीम और पाकिस्तान वनडे रैकिंग में भी बिल्कुल आगे पीछे ही हैं, आइए आपको दोनों टीमों की स्थिति के साथ आईसीसी वनडे रैकिंग में जगह बनाने वाली टॉप-10 टीमों के बारे में बताते हैं।

वनडे रैकिंग में इस स्थान पर मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान

भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) दोनों ने ही अपने हाल के वनडे सीरीज को सफलतापूर्वक खत्म किया हैं। दोनों ने ही अपने विरोधी टीमों को करारी शिकस्त दी हैं। इस जीत के बाद भारत और पाकिस्तान की स्थिति आईसीसी वनडे रैकिंग में मजबूत होती दिखी हैं। भारतीय टीम 111 रेटिंग के साथ नंबर तीन पायदान पर हैं।

पाकिस्तान की टीम 107 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं। दोनों ही टीम रैकिंग में बिल्कुल एक-दूसरे के आगे पीछे बनी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान जल्द ही एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को आपस में टकराते दिखेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम ने पकड़ी हैं नंबर-1 की पोजिशिन

न्यूजीलैंड (NEW ZEALND) ने वेस्टइंडीज दौरे के वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ अपने अंकों को 124 कर लिया। जिससे न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर हैं। इंग्लैंड (ENGLAND)  की टीम 119 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) की टीम आईसीसी वनडे रैकिंग में 101 रेटिंग के साथ पाचवें स्थान पर हैं।

साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) 101 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। बांग्लदेश (BANGLADESH) ने 92 अंकों से सातवें पायदान पर जगह बनाई हैं, श्रीलंका (SRILANKA) भी 92 अंकों के साथ आठवें पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज (WEST INDIES) 71 और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) 69 अंको के साथ नौवें और दसवें पायदान पर हैं।

 

 

Tags: आईसीसी वनडे रैकिंग, पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,